सोनू सदु ने कहा कि उनकी फिल्म 'फतेह' आ रही है और उस फिल्म की सफलता के लिए वह दरबार साहिब में माथा टेकने आये हैं.
Sonu Sood paid obeisance to Sachkhand Shri Darbar Sahib News In Hindi: श्री दरबार साहिब, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं, कई फिल्म अभिनेता भी सचखंड श्री दरबार साहिब में आकर अपनी फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं। जिसके चलते आज फिल्म अभिनेता सोनू सूद सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने दरबार साहिब में माथा टेका और भगवान का शुक्रिया अदा किया और गुरबानी कीर्तन किया और अपनी फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सोनू सदु ने कहा कि उनकी फिल्म 'फतेह' आ रही है और उस फिल्म की सफलता के लिए वह दरबार साहिब में माथा टेकने आये हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म की सफलता से होने वा कमाई से वह गरीबों और पंजाब की मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि वह किसानों की मदद और उनके पक्ष में हमेशा उपलब्ध रहेंगे.
गौरतलब है कि सोनू सूद हमेशा साउथ या बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते नजर आते हैं। इस बार वह एक पंजाबी फिल्म में पंजाबी अंदाज में नजर आएंगे। देखना होगा कि सदनू का पंजाबी अंदाज दर्शकों को कितना पसंद आता है.
(For more news apart from Sonu Sood paid obeisance to Sachkhand Shri Darbar Sahib News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)