वाणी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से की थी.
Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) अब OTT पर डेब्यू करने जा रही है। फिल्म वॉर और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) से वाणी कपूर ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। और अब 'मंडला मर्डर्स' (Mandala Murders) नामक वेब सीरीज से वो OTT की दुनिया में कदम रखने जा रही है।
वाणी कपूर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने आने वाले प्रोजेक्ट के पहले लुक को शेयर किया है.वाणी ने अपनी आने वाली वेब सीरीज को 'ग्रेट क्राइम थ्रिलर' बताते हुए वाणी ने लिखा है , "मेरे डेब्यू ओटीटी शो के लिए KILL करने लिए जा रही हूं !! आप अनुमान लगा रहे हैं! #MandalaMurders को चलाने के लिए एक्साइटेड - एक गंभीर अपराध थ्रिलर जो आपको अनुमान लगाता रहेगा!.
बता दें कि, वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'मदाला मर्डर्स' का निर्देशन 'मर्दानी 2' के निर्देशक गोपी पुथरान कर रहे हैं. इस सीरीज में वाणी कपूर के साथ 'गुल्लक' फेम अभिनेता वैभव राज गुप्ता भी मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि वाणी और वैभव के अलावा, सीरीज में अभिनेता, सुवरीन चावला और जमील खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
आपको बता दें कि वाणी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से की थी, इस फिल्म में वाणी के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को देखा गया था. फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में वाणी ने एक ट्रांसजेंडर किरदार निभाया था जिससे उन्होंने लोगों की खूब पसंशा हासिल की थी।