महिला का ये क्यूट अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है,
Viral Video: बकरी के साथ ट्रेन में सफर कर रही महिला का वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. महिला ने न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपनी बकरी के लिए भी टिकट खरीदा है. इस महिला का ये क्यूट अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है, जिसके चलते ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो क्लिप में वह मुस्कुराते हुए और आत्मविश्वास से ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (टीटीई) को जवाब देती नजर आ रही हैं।
She bought train ticket for her goat as well and proudly tells this to the TTE.
— Awanish Sharan ???????? (@AwanishSharan) September 6, 2023
Look at her smile. Awesome.❤️ pic.twitter.com/gqFqOAdheq
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ट्रेन में एक बकरी और एक शख्स के साथ सफर कर रही थी. तभी टीटी आ जाता है और उससे टिकट की मांग करता है. टिकट मांगे जाने पर महिला के साथ मौजूद शख्स टिकट दिखा देता है. टिकट तीन लोगों का होता है, जिनमें महिला और उस शख्स के साथ-साथ बकरी भी शामिल होती है. टीटी यह देखकर चौंक जाता है और हंसने लग जाता है. टीटी महिला से पूछता है कि क्या उसने अपने जानवर के लिए भी टिकट खरीदा है। इस पर महिला ने 'हां' में जवाब दिया. कुछ यूजर्स ना दावा किया है कि वीडियो पश्चिम बंगाल से गुजरने वाली ट्रेन में रिकॉर्ड किया गया था क्योंकि वीडियो में बंगाली में बातचीत करते सुना गया है।
महिला की ईमानदारी को देखकर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'अनपढ़ थे, ईमानदार थे. पढ़ लिख कर बेईमान हो गए.' अन्य यूजर ने कहा, 'सराहनीय एवं अनुकरणीय. कई लोग ऐसे भी हैं जो सबकुछ होते हुए भी, सक्षम होने पर भी बिना टिकट के यात्रा करके खुद को बहुत टैलेंटेड मानते हैं.'