मामुकोया ने मलयालम सिनेमा में कदम रखने और एक कॉमेडी स्टार बनने से पहले थिएटर में खूब काम किया.
कोझिकोड (केरल): साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता मामुकोया का निधन हो गया है. वे 77 साल के थे. मामुकोया के निधन की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम प्रशंसकों और फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों ने शोक व्यक्त किया। मामुकोया अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और बुद्धि के लिए जाने जाते थे. हाल ही में एक 'स्ट्रोक' के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो, दिग्गज अभिनेता मामुकोया जब सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए पहुंचे तभी सेल्फी लेने के लिए फैंस उनके आसपास जुट गए. इसके बाद अभिनेता को बेचैनी होने लगी और वो वहीं फील्ड में गिर गए. मामुकोया को फौरन कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका.
बता दें, मामुकोया ने मलयालम सिनेमा में कदम रखने और एक कॉमेडी स्टार बनने से पहले थिएटर में खूब काम किया. उन्होंने 450 से अधिक फिल्मों में काम किया और दो स्टेट अवॉर्ड भी अपने नाम किया. मामुकोया (Mamukkoya) चार बच्चों के पिता हैं और उन्हें 'पेरुमाझक्कलम' और 'इन्नाथे चिंता विषयम' के लिए दो केरल राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.