रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- भारत-कनाडा तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में एक तस्वीर है जिसमें कुछ लोगों को केनरा बैंक के सामने विरोध प्रदर्शन करते देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि कुछ लोगों ने केनरा बैंक को कनाडा बैंक समझकर प्रदर्शन किया।
फेसबुक यूजर "गगनदीप सिंह" ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "केनरा बैंक को कनाडा बैंक समझकर लोग बैंक के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। वायरल यह तस्वीर एडिटेड है। अब एडिटेड तस्वीर को वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस दावे पर कीवर्ड सर्च किया। आपको बता दें कि वायरल दावे के मुताबिक हमें कोई खबर नहीं मिली।
अब आगे बढ़ते हुए हमने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें कई खबरों में शेयर की गई बैंक की असल तस्वीर मिली। आपको बता दें कि असल तस्वीर में बैंक के सामने कोई प्रदर्शनकारी नहीं था। इंडियन एक्सप्रेस ने 2021 की अपनी एक खबर में इस तस्वीर को साझा किया और तस्वीर को कैप्शन दिया, "चंडीगढ़ के सेक्टर 44 में केनरा बैंक का एटीएम (क्षितिज मोहन द्वारा एक्सप्रेस फोटो)"।
Indian Express
अब आगे बढ़ते हुए हमने इन प्रदर्शनकारियों की असली तस्वीर ढूंढनी शुरू की।
"वायरल हो रही तस्वीर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं की है"
हमें इन प्रदर्शनकारियों की असल तस्वीर हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में प्रकाशित मिली। जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने आगरा में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का विरोध किया था।
मतलब साफ था कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। वायरल यह तस्वीर एडिटेड है। अब एडिटेड तस्वीर को वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।