रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर भारतीय संसद की नहीं बल्कि कर्नाटक विधानसभा की है।
पिछले दिनों भारतीय संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान डाॅ. भीमराव अंबेडकर का नाम गूंजा। शीतकालीन सत्र के दौरान डाॅ. भीमराव अंबेडकर को लेकर अमित शाह विपक्षी दलों पर भी जमकर बरसे। अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सीटों पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। अब दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर भारतीय संसद की है जहां डॉ. अंबेडकर की तस्वीरें लगाई गई हैं।
फेसबुक पेज दलित टाइम्स ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया कि ये तस्वीर भारतीय संसद की है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर भारतीय संसद की नहीं बल्कि कर्नाटक विधानसभा की है। अब कर्नाटक विधानसभा की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रही है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल लेंस टूल की मदद से सर्च किया।
"वायरल तस्वीर कर्नाटक विधानसभा की है"
हमें यह तस्वीर 19 दिसंबर 2024 को न्यूज तक द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट में इसे कर्नाटक विधानसभा बताया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 दिसंबर 2024 को बेलगावी के सुवर्णा सौधा में चल रहे शीतकालीन सत्र में कांग्रेस द्वारा अमित शाह के बयान के खिलाफ विधानसभा की सीटों पर डाॅ. बीआर अंबेडकर की तस्वीरें रखी गईं।
इस मामले पर न्यूज़ तक की खबर और हिंदुस्तान टाइम्स की खबर यहां और यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
इस तस्वीर को कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी शेयर किया गया है।
अमित शाह जी, आपके लिए ये तस्वीर
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
कर्नाटक की विधानसभा में- अंबेडकर.. अंबेडकर.. अंबेडकर.. अंबेडकर
जय भीम ✊ pic.twitter.com/bm8viSpOnB
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर भारतीय संसद की नहीं बल्कि कर्नाटक विधानसभा की है। अब कर्नाटक विधानसभा की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रही है।
Result- Misleading
Our Sources
News Report Of Hindustan Times
Mews Report Of News Tak
Tweet Of Indian National Congress