नूंह हिंसा की नहीं है यह वायरल तस्वीरें, पढ़ें Fact Check Report

खबरे |

खबरे |

नूंह हिंसा की नहीं है यह वायरल तस्वीरें, पढ़ें Fact Check Report
Published : Aug 4, 2023, 2:04 pm IST
Updated : Aug 4, 2023, 2:04 pm IST
SHARE ARTICLE
 Fact Check Old images of violence shared in the name of Nuh violence
Fact Check Old images of violence shared in the name of Nuh violence

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक पाया है। वायरल यह तस्वीरें हरियाणा में हो रही हिंसा की नहीं है। 

RSFC (Team Mohali)- हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा ने पुरे देश को एक दोहरा सदमा दे दिया है। जहां मणिपुर में हिंसाए थमने का नाम नहीं ले रही हैं, वहीँ हरियाणा से ऐसी खबर का आना कानून व्यवस्था पर एक ऐसा सवाल खड़ा करता है जिसका जवाब देश के कानून न्यायालयों में कहीं किसी केस के नीचे दबा मिलेगा। 

हरियाणा में भड़की हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरों को वायरल होते हुए देखा गया। हिंसा से जुडी लगभग हर खबर वायरल हुई। इसी सिलसिले में कुछ भ्रामक पोस्ट भी वायरल हुए। अब ऐसा ही एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें कई तस्वीरों का कोलाज देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में हिंसा होती देखी जा सकती है। अब दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीरें हरियाणा में हो रही हिंसा को दर्शा रही हैं।

फेसबुक यूज़र 'सुरेंद्र सिंह' ने वायरल तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "वाह रे हरियाणा के वीर हिंदुओं तुम पूरे दिल्ली को बंधक बना सकते हो? तुम भारत सरकार को चैलेंज कर सकते हो? सड़कों को जाम कर सकते हो? लेकिन अपनी इज्जत नहीं बचा सकते?यह हाल तो होना ही था जब तुम सड़कों पर बैठकर इन्हीं जिहादी गद्दारों का समर्थन ले रहे थे? आज इन्हीं गद्दारों ने तुम्हे तुम्हारी औकात बता दी।"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक पाया है। वायरल यह तस्वीरें हरियाणा में हो रही हिंसा की नहीं है। 

स्पोक्समैन की पड़ताल

हमने इन तस्वीरों की एक-एक करके पड़ताल शुरू करनी शुरू की। 

पहली तस्वीर

First ImageFirst Image

इस तस्वीर में एक पुलिस अफसर को एक व्यक्ति को लाठी मारते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर को जब हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यह तस्वीर 22 दिसंबर 2019 की न्यूज़ 18 की खबर में प्रकाशित मिली। 

बता दें कि इस तस्वीर को PTI का हवाला देते हुए कानपूर का बताया गया। यह तस्वीर Anti-CAA हिंसा से जुडी हुई है।

दूसरी तस्वीर

Second Image      

Second Image

इस में एक जलती हुई कार को देखा जा सकता है। इस तस्वीर को जब हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यह तस्वीर 20 फरवरी 2013  की हिंदुस्तान टाइम्स की खबर में प्रकाशित मिली। यहां मौजूद जानकारी के अनुसार यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के नॉएडा की है जहां एक यूनियन लीडर की मृत्यु पर रोष प्रदर्शन हिंसक रूप धार लेता है।

तीसरी तस्वीर

Third ImageThird Image

इस तस्वीर में एक पुलिस सिपाही के सामने कई वाहनों को जलते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर को जब हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यह तस्वीर 26 अगस्त 2017 की टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर में प्रकाशित मिली। यहां मौजूद जानकारी के अनुसार यह तस्वीर हरियाणा के पंचकूला की है जहां डेरा सौदा के प्रधान राम रहीम की गिरफ़्तारी पर उसके समर्थकों की तरफ से हंगामा और तोड़फोड़ मचाई गई थी।

चौथी तस्वीर

Fourth ImageFourth Image

इस तस्वीर में पुलिस की टोली और पत्थरबाजों के बीच झड़प देखी जा सकती है। इस तस्वीर को जब हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यह तस्वीर 26 दिसंबर TIMES OF INDIA की खबर में प्रकाशित मिली। 

बता दें कि इस तस्वीर को PTI का हवाला देते हुए कानपूर का बताया गया। यह तस्वीर Anti-CAA हिंसा से जुडी हुई है।

मतलब हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि यह तस्वीरें हालिया हरियाणा में चल रही हिंसा से संबंधित नहीं हैं।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक पाया है। वायरल यह तस्वीरें हरियाणा में हो रही हिंसा की नहीं है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'एक प्रवासी पंजाबी को मारकर भाग जाता है और हम... जब तक गिरफ़्तारी न हो जाए तब कर...

16 Nov 2024 1:53 PM

Indira Gandhi की ह*त्या करने वाले Bhai Beant Singh के गांव में 1984 में क्या थे हालात? प्रत्यक्षदर्शियों की सुनिए...

16 Nov 2024 1:49 PM

ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਾਉਣ ਪਿੱਛੇ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ Kartar Singh Sarabha ਦਾ, ਕਿਵੇਂ ਕਰਤਾਰ ਸਿੰਘ ਸਰਾਭਾ

16 Nov 2024 1:45 PM

ਕੈਨੇਡਾ ਜਾਣਾ ਹੋਰ ਹੋਇਆ ਸੌਖਾ, ਵਿਨੇ ਹੈਰੀ ਦਾ ਨਵਾਂ ਧਮਾਕਾ, ਸਿਰਫ਼ 65 ਹਜ਼ਾਰ 'ਚ ਜਾਓ Canada

15 Nov 2024 3:59 PM

Amrita Warring ਨੇ Dimpy Dhillon ਨੂੰ ਕਰਤਾ ਨਵਾਂ Challenge BJP ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵੀ ਕਰਤੀ ਨਵੀਂ ਭਵਿੱਖਬਾਣੀ

15 Nov 2024 3:55 PM

Badal Family ਨੇ ਕੀਤਾ Akali Dal ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ, ਫੈਡਰੇਸ਼ਨ ਨੂੰ ਇਹਨਾਂ ਖਤਮ ਕਰਿਆ’ Sarabjit Singh Sohal

15 Nov 2024 3:45 PM