![Fact Check Video of BJP MP Hansraj Hans reached Sidhu Moosewala home virla as Sanjay Dutt Fact Check Video of BJP MP Hansraj Hans reached Sidhu Moosewala home virla as Sanjay Dutt](/cover/prev/h5b2rpom9edu103jbejr5a9j11-20231012140034.Medi.jpeg)
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया है।
RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स को भारी सुरक्षा के बीच गाड़ी से उतरते देखा जा सकता है। शख्स के पास मीडिया रिपोर्टर्स की भीड़ भी देखी जा सकती है। अब वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि मशहूर बॉलीवूड एक्टर संजय दत्त दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा पहुंचे हैं।
फेसबुक पेज 'Fateh vlog ' ने 9 अक्टूबर 2023 को वायरल वीडियो शेयर किया और लिखा, "गांव मूसा में संजय दत्त"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया है। वायरल वीडियो में संजय दत्त नहीं बल्कि सूफी गायक और उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंसराज हंस हैं।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमने पाया कि इस वीडियो में सूफी गायक हंसराज हंस नजर आ रहे हैं।
इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च के जरिए वीडियो के मूल स्रोत की तलाश शुरू की।
हमें मीडिया हॉउस दैनिक सवेरा की 9 जून 2022 को साझा की गई वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते समान दृश्य मिले। मौजूद जानकारी के मुताबिक, बीजेपी से सांसद हंसराज हंस सिद्धू मूसेवाला के मूसा गांव पहुंचे थे।
इस सर्च के दौरान हमें हंसराज हंस के सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचने के कई वीडियो और आर्टिकल भी मिले।
अब तक की जांच से ये साफ हो गया कि वीडियो में हंसराज हंस हैं।
पड़ताल के अंतिम चरण में हमने सर्च किया कि क्या बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के मूसा गांव पहुंचे थे। आपको बता दें कि सर्च के दौरान हमें कोई पुख्ता रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि, शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद संजय दत्त के मूसा गांव पहुंचने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया है। वायरल वीडियो में संजय दत्त नहीं बल्कि सूफी गायक और उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंसराज हंस हैं।