स हफ्ते के टॉप 5 फैक्ट चेक
RSFC (Team Mohali)- "सोशल मीडिया अब एक ऐसा मंच बनता जा रहा है जिस पर दिन-ब-दिन फेक न्यूज देखने को मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर राजनीतिक पार्टियों का प्रोपगंडा और किसी भी धार्मिक समुदाय के खिलाफ जहर अब अक्सर वायरल होता नजर आता है। इन वायरल दावों की रोजाना स्पोक्समैन द्वारा भी जांच की जा रही है। हमारी फैक्ट चेक टीम हर वायरल झूठ का सच आपके सामने पेश करने की कोशिश कर रही है। अब इसी कोशिश के आधार पर हम आपके लिए लेकर आए हैं इस हफ्ते के "टॉप 5 फैक्ट चेक"।
No. 1- Fact Check: शराब तस्करों का पुराना वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर किया गया वायरल
कर्नाटक चुनाव के नतीजे आ गए हैं और इस बार कर्नाटक में कांग्रस ने जीत का बिगुल बजा दिया है। इन चुनावों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस सीरीज में सोशल मीडिया पर कई फर्जी दावे भी देखने को मिले। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसके साथ दावा किया गया कि कुछ लोगों ने एक समुदाय विशेष को बदनाम करने के लिए बेवजह पथराव किया। इस वीडियो में पुलिस कुछ लोगों के बुर्का उतार रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुरुष महिलाओं के कपड़े पहनकर घूम रहे थे।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो काफी पुराना था, जब महिलाओं के भेष में घूम रहे शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुराने वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया गया।
इस पूरे Fact Check को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
No. 2- लीबिया से डोंकी लगाकर इटली जा रहे लोगों के साथ हुआ यह हादसा? पढ़िए फैक्ट चेक रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक नाव तेज लहरों का सामना करते हुए डूबती दिखाई दे रही थी। दावा किया गया कि मामला लीबिया से डोंकी लगाकर इटली जा रहे लोगों के साथ हुआ था।
जब स्पोक्समैन ने वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो अमेरिका का था जब एक कोस्ट गार्ड ने एक शख्स की जान बचाई थी। वायरल वीडियो का लीबिया से इटली जा रहे लोगों के साथ हुई किसी दुर्घटना से कोई संबंध नहीं है।
इस पूरे Fact Check को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
No. 3- Fact Check: 'बेशर्म रंग' पर डांस कर रहे हैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर एक लड़की के साथ डांस करता नजर आ रहा है। अब दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो हैं, जो भारत के गोवा में शंघाई कोऑपरेशन समिट में हिस्सा लेने आए हैं। बता दें कि ये वीडियो गोवा का बताया जा रहा है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में बिलावल भुट्टो नहीं हैं। वीडियो में पाकिस्तानी डांसर महरोज बेग हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री इनाया खान के साथ बेशर्म रंग गाने पर डांस किया था।
इस पूरे Fact Check को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
No. 4- Fact Check: दूल्हे ने दहेज में मांगी मोटरसाइकिल तो हो गई पिटाई? यह वीडियो एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक दूल्हे की पिटाई होती दिख रही थी। दावा किया गया कि दूल्हे ने अपने ससुराल वालों से मोटरसाइकिल की मांग की थी, जिससे नाराज ससुराल वालों ने बारात के सामने ही दामाद की पिटाई कर दी।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड ड्रामा था।
इस पूरे Fact Check को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
No. 5- Fact Check: यह CCTV फुटेज उमेशपाल हत्याकांड में फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम का नहीं, पढ़ें रिपोर्ट
उमेशपाल हत्याकांड में फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गुड्डू के गुरु अतीक एहमद का उसके भाई के साथ पुलिस के सामने गोलियों से भूनकर कत्ल कर दिया गया था। अब गुड्डू की तलाश में एक CCTV कुछ नामी मीडिया हॉउस के द्वारा यह कहकर चलाया गया कि इसमें दिख रहा व्यक्ति गुड्डू मुस्लिम है और यह वीडियो ओडिशा से सामने आया है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो गुड्डू मुस्लिम का नहीं था। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम शेख हमीद मुहम्मद है और यह ओडिशा के सुहेला जिले का रहने वाला है।
इस पूरे Fact Check को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
यह थे हमारे इस हफ्ते के टॉप 5 फैक्ट चेक... रोजाना हमारे फैक्ट चेक पढ़ने के लिए हमारे फैक्ट चेक सेक्शन पर विज़िट करें।