रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो कोई वास्तविक घटना नहीं बल्कि एक प्रैंक शूट का हिस्सा है।
Claim
हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए एक आदेश जारी किया जिसके मुताबिक सभी दुकानों और रेहड़ी वालों को दुकानदार के नाम की नेमप्लेट लगानी होगी। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष को निशाना बनाया जा रहा है। इसी तरह एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मिठाइयों को गंदा कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में मिठाई को गंदा करने वाला शख्स एक खास समुदाय से है।
X अकाउंट "Deepak Sharma" ने वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "Hello @SonuSood जी क्या मानवता के नाते इस्लामिक आस्था के अनुसार आप ये मूते हुए रसगुल्ले खाना या अपनों को खिलाना पसंद करेंगे? प्लीज़ आप बुरा मत मानना क्यूंकि एक पक्ष को लेकर आपने अपनी बात रखी इसलिए आपसे दूसरे पक्ष पर राय जानना चाहती है आपकी समर्थक जनता"
Hello @SonuSood जी
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) July 19, 2024
क्या मानवता के नाते इस्लामिक आस्था के अनुसार आप ये मूते हुए रसगुल्ले खाना या अपनों को खिलाना पसंद करेंगे ?
प्लीज़ आप बुरा मत मानना क्यूंकि एक पक्ष को लेकर आपने अपनी बात रखी इसलिए आपसे दूसरे पक्ष पर राय जानना चाहती है आपकी समर्थक जनता pic.twitter.com/1CgjIgoxgr
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो कोई वास्तविक घटना नहीं बल्कि एक प्रैंक शूट का हिस्सा है। अब हास्य नाटक के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो प्रैंक शूट है
हमें इस मामले से जुड़ी कई पुरानी खबरें मिलीं जिनमें इस वीडियो को एक प्रैंक शूट बताया गया था। आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो एक अधूरी क्लिप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूल क्लिप में वीडियो के अंदर दिख रहा व्यक्ति पानी की बोतल पकड़े हुए है। मतलब साफ था कि वीडियो नाटक है।
आपको बता दें कि यह पूरी क्लिप हमें कई पुराने पोस्ट में शेयर भी मिली। नीचे आप इस वायरल वीडियो का बड़ा संस्करण देख सकते हैं।
Miss @doctorrichabjp mam yeh lo ji apki Post ka Post-mortem karne wala full video?
— Aijaz Bin ishaq (@AijazAwalqi) December 2, 2022
Aur yeh uski instagram ki link bhi sath mein?https://t.co/CSBDyJtMcO pic.twitter.com/BFOUuSuavo
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो कोई वास्तविक घटना नहीं बल्कि एक प्रैंक शूट का हिस्सा है। अब हास्य नाटक के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
Result: Misleading
Our Sources:
Fact Check Articles Of Alt News & Fact Crescendo
Tweet Of Aijaz Bin ishaq Shared On 3 December 2022
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।