रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। यह वीडियो एडिटिंग टूल्ज़ द्वारा बनाया गया है।
RSFC (Team Mohali) - सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आसमान में एक सफेद घोडे़ को दौड़ते देखा जा सकता है। इस वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह नज़ारा राजस्थान के खाटू श्याम जी में देखने को मिला है।
फेसबुक पेज "अलवर खाटू श्याम जी" ने वायरल वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "श्याम बाबा का घोड़ा"
इसी तरह इसे कई सारे यूज़र्स वायरल कर रहे हैं।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। यह वीडियो एडिटिंग टूल्ज़ द्वारा बनाया गया है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमने पाया कि जहां वीडियो की शुरुआत में आसमान का रंग हल्का सुनेहरा होता है वहीं घोड़े के आते ही आसमान का रंग बदल जाता है। हमने यह भी पाया कि वीडियो में समान इमारतें नहीं है। इस से यह अंदेशा होता है कि वीडियो एडिटेड हो सकता है।
हमने आगे बढ़ते हुए कीवर्ड सर्च कर वायरल दावे को लेकर खबरें ढूंढनी शुरू की। बता दें कि हमें वायरल दावे की पुष्टि करती कोई खबर नहीं मिली।'
क्योंकि खाटू श्याम जी विश्व प्रसिद्ध हैं इसीलिए अगर ऐसा कोई भी वाक्या वहां हुआ होता तो उसने खबर का रूप धार लेना था पर हमें दावे की पुष्टि संबंधित कोई खबर नहीं मिली।
अब हमने आगे बढ़ते हुए वीडियो को लेकर खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी के ट्रस्टी मानवेंद्र चौहान से संपर्क किया। मानवेंद्र ने हमारे साथ बात करते हुए वायरल वीडियो को एडिटेड बताया है।
अब हमने पड़ताल के अंतिम चरण में सीनियर वीडियो एक्सपर्ट सुखजिंदर से वीडियो को शेयर किया। सुखजिंदर ने वीडियो की बारीकी से जाँच कर बताया कि यह वीडियो एडिटेड है एंव इसे एडिटेड टूल्स के द्वारा बनाया गया है।
निष्कर्ष: रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। यह वीडियो एडिटिंग टूल्ज़ द्वारा बनाया गया है।