यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और पंजाब के समराला का नहीं बल्कि कर्नाटक का है।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक तेंदुए को बीच सड़क पर बैठा हुआ देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये मामला पंजाब के समराला से सामने आया है जहां एक तेंदुआ आम सड़क पर घूमता हुआ पाया गया।
एक पंजाबी मीडिया आउटलेट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि ये मामला पंजाब के समराला से सामने आया है जहां एक तेंदुआ आम सड़क पर घूमता हुआ पाया गया।
इस पोस्ट को यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और पंजाब के समराला का नहीं बल्कि कर्नाटक का है। अब कर्नाटक के अप्रैल 2023 के वीडियो को पंजाब के समराला का बताकर वायरल किया जा रहा है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो कर्नाटक का है
इस वीडियो के बारे में हमें टाइम्स नाउ की खबर मिली। यह खबर 17 अप्रैल 2023 को प्रकाशित हुई थी और इस खबर के मुताबिक यह वीडियो कर्नाटक का था।
खबरों के मुताबिक, यह वीडियो कर्नाटक के नेशनल हाईवे 67 स्थित गारक बांकाडट्टी रोड का बताया गया।
अब इस जानकारी के आधार पर हमने इस जगह को गूगल मैप्स पर सर्च किया। आपको बता दें कि इस खोज के दौरान हमें हुबुहू जगह मिली जहां तेंदुआ बैठा था। नीचे आप हमारे खोज परिणाम का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं।
हमारी अब तक की जांच से ये साफ हो गया कि वायरल वीडियो समराला का नहीं है। अब हमने यह खोजना शुरू किया कि हालिया समराला में ऐसी कोई घटना हुई है या नहीं?
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर हमें कई खबरें मिलीं, जिसमें दावा किया गया कि समराला के मजली कलां गांव में तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद पूरे गांव में अनाउंसमेंट करवाया गया और गांव के लोगों को अपने घरों के अंदर रहने के लिए हिदायत दी गई।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और पंजाब के समराला का नहीं बल्कि कर्नाटक का है। अब कर्नाटक के अप्रैल 2023 के वीडियो को पंजाब के समराला का बताकर वायरल किया जा रहा है।