रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि कोलकाता का है।
RSFC (टीम मोहाली)- 24 मई 2023 को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापे मारे। संजय सिंह ने वीडियो जारी कर दावा किया कि ईडी आप नेता अजीत त्यागी, सर्वेश मिश्रा और अन्य साथियों के घरों पर छापेमारी कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छापेमारी देखी जा सकती है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस छापेमारी में करोड़ों रुपये पकड़े गए हैं। अब इस वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि मामला गुजरात का है जहां आम आदमी पार्टी के नेता शेखर अग्रवाल के घर छापेमारी कर करोड़ों रुपये बरामद किए गए। इस वीडियो को वायरल कर आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है।
ट्विटर यूजर Gaurav Soni ने 24 मई 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि मामला गुजरात का है जहां आम आदमी पार्टी के नेता शेखर अग्रवाल के घर छापेमारी कर करोड़ों रुपये बरामद किए गए।
इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट आप देख सकते हैं।
A raid by ED at the house of AAP leader Shekhar Agrawal in Surat city shocked even the officials involved in this operation because of unbelievable cash kept at different hideouts in the house for which many cash counting machines were required by ED........AAP leadership claimed… pic.twitter.com/XSoxzUKjyu
— Gaurav Soni (@i_gauravvsoni) May 24, 2023
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि कोलकाता का है। इस वीडियो का आम आदमी पार्टी के किसी नेता से कोई संबंध नहीं है।
स्पोक्समैन की जांच;
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के की-फ्रेम्स निकाल उन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो कोलकाता का है
हमें यह वीडियो 10 सितंबर 2022 को ट्विटर पर शेयर किया हुआ मिला। ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कोलकाता का जिक्र किया और कैप्शन लिखा, "मोबाइल गेमिंग ऐप फ्रॉड के मामले में #Kolkata के एक बिजनेसमैन नेसार अहमद खान से छापेमारी के बीच #ED ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा वसूले। खान के बेटे आमिर ने एक E - ऐप नगेट्स लॉन्च किया जिसे जनता को धोखा देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था। गिनती अभी चल रही है।"
डिस्क्रिप्शन के मुताबिक ये मामला कोलकाता का है जहां एक कारोबारी के घर गेमिंग फ्रॉड ऐप के सिलसिले में छापा मारा गया और 40 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की गई।
इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने मामले के बारे में खबरें तलाशनी शुरू कीं। इस मामले को लेकर हमें कई खबरें मिलीं और उन खबरों में भी इस वीडियो का इस्तेमाल किया गया था।
इस मामले को लेकर NDTV ने 11 सितंबर 2022 को खबर प्रकाशित की और शीर्षक लिखा, "Heaps Of Cash Found At Kolkata Firm In Raid, Counting Machines Busy"
इस खबर में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है और खबर के मुताबिक, ''प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तलाशी अभियान के दौरान कोलकाता में एक कारोबारी के घर से 17 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद किए गए हैं। एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी ने कोलकाता में छह स्थानों पर छापा मारा है। एक गार्डन रीच क्षेत्र सहित छापे मारे गए जहां ईडी बरामद की गई राशि की गणना करने के लिए नकदी गिनने वाली मशीनें साथ लेकर गई। शनिवार सुबह आमिर खान के घर पर एक तलाशी शुरू की गई, जिसमें ईडी के अधिकारियों का कहना है कि वह सहयोग नहीं कर कर रहा है। कैश काउंट रविवार सुबह खत्म हो गया। ईडी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 17 करोड़ और 32 लाख रुपये बरामद किए गए।'
मतलब साफ था कि मामला गुजरात का नहीं कोलकाता का है।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि कोलकाता का है। इस वीडियो का आम आदमी पार्टी के किसी नेता से कोई संबंध नहीं है।