वायरल वीडियो 2016 का है जब नेता आम आदमी पार्टी से नहीं जुड़े थे।
Claim
पंजाबी गायक और रामपुरा फूल से आम आदमी पार्टी विधायक बलकार सिंह सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें अपनी ही पार्टी आप के खिलाफ बोलते हुए देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हालिया है और वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
इस वीडियो को फेसबुक अकाउंट लब्बी सरपंच ने रील के रूप में शेयर किया है जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल वीडियो 2016 का है जब नेता आम आदमी पार्टी से नहीं जुड़े थे। अब पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमने पाया कि वीडियो में मीडिया संगठन एबीपी का लोगो लगा हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च किया।
वायरल वीडियो 2016 का है
हमें एबीपी साँझा के यूट्यूब चैनल पर इस क्लिप का मूल स्रोत 9 फरवरी 2016 को अपलोड किया गया मिला। वीडियो का कैप्शन था, "आम आदमी पार्टी पर भड़के बलकार सिद्धू"।
वायरल वीडियो सेगमेंट को 2 मिनट 44 सेकेंड से 3 मिनट 16 सेकेंड के बीच देखा जा सकता है। वीडियो में बलकार सिद्धू कहते हैं, “जो कहता है कि हम पंजाब में सफाई करेंगे, यह झाड़ू ने खुद ही गंदगी फैला देनी है। पंजाब वासियों से अपील है कि इनमें जो आए हुए हैं आप नेता, वो पंजाब में कब्जा करना चाहते हैं और यह कब्जा न होने दें।”
आपको बता दें कि मीडिया संस्थान ने इस इंटरव्यू को 9 फरवरी 2016 को अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया था, जिसे नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल वीडियो 2016 का है जब नेता आम आदमी पार्टी से नहीं जुड़े थे। अब पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है।
Result- Misleading
Our Sources
Original Interview Youtube Video Shared By ABP Sanjha On 9 Feb 2024
Original Interview Meta Video Shared By ABP Sanjha On 9 Feb 2024
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।
(For more news apart from Old video of AAP MLA Balkar Sidhu Scolding AAP Viral As Recent Linked With Lok Sabha Elections 2024, stay tuned to Rozana Spokesman)