140 नंबर का कॉल उठाने पर बैंक खाता नहीं होगा खाली, ये कॉल पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा

खबरे |

खबरे |

140 नंबर का कॉल उठाने पर बैंक खाता नहीं होगा खाली, ये कॉल पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा
Published : Jul 29, 2023, 1:38 pm IST
Updated : Jul 29, 2023, 1:38 pm IST
SHARE ARTICLE
Prank Call for promotion of web series viral with misleading swing
Prank Call for promotion of web series viral with misleading swing

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। ये कॉल्स सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा थीं।

आरएसएफसी (टीम मोहाली)- सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज का कोलाज वायरल कर दावा किया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति 140 नंबर का कॉल उठाएगा तो उसका बैंक अकाउंट उसी समय खाली हो जाएगा। इन वीडियोज में पुलिस की वर्दी में जवानों को इसकी अनाउंसमेंट करते देखा जा सकता है।

इस वीडियो को न सिर्फ आम लोगों ने वायरल किया बल्कि एक मीडिया संस्थान ने भी इस मामले पर खबर चलाई।  28 जुलाई 2023 की यह खबर यहां क्लिक करके देखी जा सकती है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। ये कॉल्स सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा थीं।

अब पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस खबर को ध्यान से देखा और उसमें से वायरल वीडियो के कीफ्रेम निकाल कर उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया।

आपको बता दें कि ये वायरल कॉल्स एक पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा थी. 

हमें वायरल दावे के संबंध में  Fact Checking संस्थान Alt News की एक रिपोर्ट मिली। खबर में साफ किया गया कि वायरल दावा एक वेब सीरीज के प्रमोशन से जुड़ा है।

इस खबर में मुंबई पुलिस की साइबर सेल शाखा का ट्वीट शेयर किया गया था। मुंबई पुलिस ने 11 जुलाई 2020 को ट्वीट कर जनता से अपील की कि अगर आपके पास 140 नंबर से कॉल आती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। ये नंबर टेलीमार्केटिंग के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं।

मुंबई पुलिस ने बताया कि अगर कोई आपसे ओटीपी या अन्य जानकारी मांगता है तो आपको कोई भी जानकारी साझा नहीं करनी है।

इस खबर में आगे मीडिया संस्थान NDTV का हवाला दिया गया।  NDTV  की रिपोर्ट में साफ किया गया है कि ये कॉल्स पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा हैं।

NDTV NewsNDTV News

इस खबर में जानकारी दी गई थी कि मुंबई में कुछ लोगों को 140 नंबर से कॉल आए और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। कई लोगों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई। जब मुंबई पुलिस ने इसकी जांच की तो पाया कि ये सारी कॉल्स पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा थीं।

ये स्टंट Sony LIV ने अपनी एक वेब सीरीज के लिए खेला था। पूरी घटना वायरल होने के बाद, सोनी ने 10 जुलाई 2020 को माफी मांगते हुए ट्वीट किया, "अगर आपको हमारे शो अनदेखी से कॉल आया है और इसने आपको परेशान किया है, तो हम ईमानदारी से आपसे माफी मांगते हैं। ऐसा एक परीक्षण गतिविधि त्रुटि से हुआ और हमारा इरादा किसी भी तरह की घबराहट पैदा करने का नहीं था। असुविधा के लिए हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं।"

सोनी की प्रतिक्रिया के बाद, मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, "'कोई भी प्रचार अच्छा प्रचार होता है' का युग बीत चुका है। नागरिकों के बीच दहशत पैदा करने वाले और उनकी सुरक्षा को खतरा बताने वाले किसी भी प्रचार से आवश्यक गंभीरता से निपटा जाएगा। आशा है प्रमोशन के लिए फर्जी कॉल अब आपको परेशान नहीं कर रही होगी, #SoNotDone''

साफ था कि ये वायरल कॉल्स पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा थे।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। ये कॉल्स सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा थीं। मनोरंजन कंपनी सोनी लिव ने इन कॉल्स के लिए स्पष्टीकरण दे माफी मांगी ली थी।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हत्यारे सज्जन कुमार को चौक पर फाँसी दो, आजीवन कारावास तो बहुत कम

01 Mar 2025 5:36 PM

धाकड़ पुलिस अधिकारी की नशा तस्करों को सीधी चेतावनी, अब गांव में घुसकर दिखाएं | Punjab Against Drugs

28 Feb 2025 5:27 PM

बवासीर और कैंसर जैसी भयानक बीमारियाँ पहली स्टेज से आखिरी स्टेज तक कैसे पहुँचती हैं?

28 Feb 2025 5:24 PM

महिला नशा तस्कर पर कार्रवाई करने वाले Sarpanch के पास आया CM Bhagwant Mann का फोन | Punjab Drugs Action

28 Feb 2025 5:23 PM

Babbu Maan की शायरी पर Troll करने वाले हो जाएं सावधान, दिया जवाब, कहा- अब ट्रोल किया तो...

27 Feb 2025 5:35 PM

दुनिया पर राज करने के लिए कौन सा धर्म सही? Elon Musk के Grok AI का जवाब - सिख धर्म! Sikhism in World

27 Feb 2025 5:33 PM