यह हरियाणा में टेस्ला का पहला सेंटर है।
Tesla First Centre in India Latest News in Hindi: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को साइबर सिटी, गुरुग्राम के सेक्टर-48 स्थित आर्किड बिजनेस पार्क में दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के ऑल-इन-वन सेंटर का उद्घाटन किया। यह हरियाणा में टेस्ला का पहला सेंटर है। इससे पहले, टेस्ला ने भारत में मुंबई और दिल्ली में एक्सपीरियंस सेंटर और तीन चार्जिंग स्टेशन खोल रखे हैं। (Haryana Chief Minister Nayab Saini inaugurated the first all-in-one Tesla India Motors Centre in Gurugram news in hindi)

टेस्ला के पहले ऑल-इन-वन सेंटर के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह और विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संबोधन देते हुए कहा कि टेस्ला सेंटर से प्रदेश में औद्योगिक विकास की गति तेज होगी और लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
सीएम सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा आज देश और विदेश के निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य बन चुका है। वैश्विक कंपनियों की दिलचस्पी यह साबित करती है कि राज्य की औद्योगिक नीति, बुनियादी ढांचा और निवेश माहौल लगातार मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा, “टेस्ला का हरियाणा में आना इस बात का सबूत है कि राज्य तेजी से तकनीक और नवाचार के केंद्र के रूप में उभर रहा है। हम टेस्ला कंपनी का हार्दिक स्वागत करते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा भारत में स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में सातवें बड़े राज्य के रूप में उभरा है। वर्तमान में राज्य में 9,100 से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स हैं। इसके अलावा, एआई आधारित स्टार्टअप्स और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम और पंचकुला में एआई हब स्थापित किया जा रहा है। भविष्य की तकनीकों जैसे एआई, रोबोटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी और डीप-टेक को अपनाने के लिए ‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर’ की स्थापना भी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा में अलग से ‘एमएसएमई’विभाग का गठन किया गया है और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों के लिए ऑनलाइन उद्यमकर्ता ज्ञापन फाइल करने की सुविधा शुरू की गई है।

इस अवसर पर डीसी अजय कुमार, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, गुरुग्राम निगमायुक्त प्रदीप दहिया, हरियाणा विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी, टेस्ला की वरिष्ठ निदेशक इसाबेल फैन, भारत में टेस्ला के जीएम शरद अग्रवाल, रजत, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला, भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, निगम पार्षद कुलदीप यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
(For more news apart from Haryana Chief Minister Nayab Saini inaugurated the first all-in-one Tesla India Motors Centre in Gurugram news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)