मीराबाई की अगुवाई में एशियाई चैम्पियनशिप में भारत की निगाहें ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग पर

खबरे |

खबरे |

मीराबाई की अगुवाई में एशियाई चैम्पियनशिप में भारत की निगाहें ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग पर
Published : May 4, 2023, 6:33 pm IST
Updated : May 4, 2023, 6:33 pm IST
SHARE ARTICLE
फाइल पोटो
फाइल पोटो

मीराबाई ने पिछली बार इस स्पर्धा में 2021 में भाग लिया था।

जिन्जू (कोरिया) : तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू शुक्रवार से शुरू हो रही एशियाई चैंपियनशिप में एक बार फिर से भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी लेकिन इस बात की संभावना कम है कि वह स्नैच वर्ग में 90 किग्रा का भार उठायें। राष्ट्रमंडल खेलों की दो बार की चैंपियन ने दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप में अपने पिछले मुकाबले में 200 किग्रा (87 किग्रा +113 किग्रा) के समग्र प्रयास के साथ रजत पदक जीता था।

यह उनके 207 किग्रा (88 किग्रा + 119 किग्रा) के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से काफी कम था और पूर्व विश्व चैम्पियन भारोत्तोलक इस बार भी 49 किग्रा वर्ग में अपनी पूर्ण क्षमता का परीक्षण करने से बचना चाहेंगी।

भारतीय टीम के मुख्य कोच विजय शर्मा ने कहा, ‘‘ मीरा को यहां सिर्फ भाग लेना है। हम अभी चीजों को सरल तरीके से ले रहे है। वह सिर्फ भाग लेंगी और 85 किग्रा (स्नैच) तथा 110 किग्रा (क्लीन एंव जर्क) भार उठाएंगी। वह इस भार को आसानी से उठा लेंगी।’’

ओलंपिक में अभी लगभग एक साल का समय बचा है और एशियाई खेलों का आयोजन सितंबर में होगा। ऐसे में मणिपुर की यह खिलाड़ी सही समय पर अपनी सर्वश्रेष्ठ लय हासिल करना चाहती है।

मीराबाई ने पिछली बार इस स्पर्धा में 2021 में भाग लिया था। उन्होंने तब क्लीन एवं जर्क में विश्व रिकॉर्ड कायम किया था जो अब भी बरकरार है।

शर्मा ने कहा, ‘‘हम ओलंपिक वर्ष में विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। पिछली बार जब वह यहां थीं तो वह अपनी शीर्ष लय में थीं क्योंकि ओलंपिक, बस आने ही वाला था। पेरिस ओलंपिक अगले साल है। अभी अपना शीर्ष प्रदर्शन करने का कोई मतलब नहीं है।’’ कोच ने कहा, ‘‘हमें उसकी उम्र को भी ध्यान में रखना होगा, वह अब बच्ची नहीं है, उसके शरीर को अभी और देखभाल करने की जरूरत है।’’

ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में मीराबाई अभी दूसरे स्थान पर हैं। शीर्ष पर चीन की जियान हुईहुआ हैं जो हमवतन होई झिहुई के साथ यहां खिताब की दावेदार होंगी। पिछले अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के बाद जेरेमी लालरिनुंगा (67 किग्रा) और अचिंता श्युली (73 किग्रा) पहली बार किसी स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।

यह जोड़ी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए आवश्यक रैंकिंग अंक हासिल करने के लक्ष्य के साथ चुनौती पेश करेगी। जेरेमी गैर-ओलंपिक 67 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करना जारी रखेंगे। इस भारोत्तोलक को 73 किग्रा ओलंपिक भार वर्ग तक पहुंचना था, लेकिन वह सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों के बाद इस पर फैसला करेंगे।

शर्मा ने कहा, ‘‘एशियाई खेलों तक वह इसी (67 किग्रा) वर्ग में रहेंगे, उसके बाद हम इसे बदल देंगे।’’ राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता बिंदियारानी देवी भी 59 किग्रा से 55 किग्रा में वापस आ गई हैं। मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन शुभम तोडकर (61 किग्रा) और नारायण अजीत (73 किग्रा) इस टूर्नामेंट से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगे।.

भारतीय टीम:

मीराबाई चानू (49 किग्रा),  बिंदियारानी देवी (55 किग्रा), शुभम ताडकर (61 किग्रा), जेरेमी लालरिनुंगा (67 किग्रा), अचिंत शिउली (73 किग्रा), नारायण अजित (73 किग्रा)।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

बवासीर और कैंसर जैसी भयानक बीमारियाँ पहली स्टेज से आखिरी स्टेज तक कैसे पहुँचती हैं?

28 Feb 2025 5:24 PM

महिला नशा तस्कर पर कार्रवाई करने वाले Sarpanch के पास आया CM Bhagwant Mann का फोन | Punjab Drugs Action

28 Feb 2025 5:23 PM

Babbu Maan की शायरी पर Troll करने वाले हो जाएं सावधान, दिया जवाब, कहा- अब ट्रोल किया तो...

27 Feb 2025 5:35 PM

दुनिया पर राज करने के लिए कौन सा धर्म सही? Elon Musk के Grok AI का जवाब - सिख धर्म! Sikhism in World

27 Feb 2025 5:33 PM

'हमारा गांव नशे की मंडी बन गया है; चिट्टा, खसखस, अफ़ीम से लेकर मेडीकल नशा तक, जो चाहो ले आओ'

27 Feb 2025 5:31 PM

इन लोगों की जिद ने रोक रखा है नेशनल हाईवे का काम, जब तक मुआवजा नहीं मिलता...

26 Feb 2025 5:56 PM