राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट पर 214 रन बनाए।
जयपुर: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से शिकस्त दी। राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट पर 214 रन बनाए। सनराइजर्स ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिये। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए।