
Rashmika Mandanna White Outfits: सफेद आउटफिट हमेशा ही ट्रेंड में रहता है।लड़किया वाइट आउटफिट को काफी पसंद करती हैं. यह आपको एक परफेक्ट लुक देता हैं.
Mumbai : नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को आज कौन नहीं जनता है लोग उनके हर अदा के दीवाने है। रश्मिका जब सफेद आउटफिट में दिखती है तो लोग उनकी तारीफे करते नहीं थकते है। रश्मिका मंदाना भी वाइट ड्रेस के साथ अपने स्टाइल और फैशन को काफी एक्सप्लोर करती रहती हैं। तो अगर आपको भी वाइट आउटफिट पसंद है और रश्मिका की ही तरह सबके नजर में आना चाहते है तो आप रश्मिका के इन वाइट ड्रेस से आइडियाज लेकर अपना लुक परफेक्ट बना सकते है।
Image : Instagram/Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना के इस ड्रेस आपको एक स्मार्ट लुक मिलेगा। फुल स्लीव टॉप और मोनोटोन बॉडी कोन मिडी थाई हाई स्लिट स्कर्ट में रश्मिका काफी स्मार्ट दिख रही हैं। तो अगर आप भी लोगों के सामने कॉन्फिडेंट और स्मार्ट दिखना चाहती यही तो इस लुक को ट्राई कर सकती है।
Image : Instagram/Rashmika Mandanna
ऑफ वाइट रंग की ये सिक्वेंसिंग साड़ी में रश्मिका गजब हो खूबसूरत लग रही है। आप भी ऑफ वाइट रंग की ये सिक्वेंसिंग साड़ी किसी भी ओकेजन में स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको एक खूबसूरत लुक देगा।
Image : Instagram/Rashmika Mandanna
वेडिंग सीजन में आप रश्मिका मंदाना की तरह वाइट लहंगे को ट्राई कर सकती हैं। इस लहंगे के साथ आप वाइट या अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
Image : Instagram/Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना के इस ड्रेस को आप अपने ऑफिस लुक के लिए ट्राई कर सकती है। यह आपको कॉन्फिडेंट लुक देता है।
Image : Instagram/Rashmika Mandanna
रश्मिका का ये प्यारा सा ट्यूनिक ड्रेस को आप किसी भी वेकेशन पर ट्राई कर सकती है। यह ड्रेस आपको एक क्यूट लुक देगा।
रश्मिका का यह लुक आप घर पर किसी फैमली ओकेजन पर ट्राई कर सकती है। यह लुक आपकी सादगी को निखारेगी।