कई शोध बताते है कि टी बैग आपके कप में कई हानिकारककण (माइक्रोप्लास्टिक) छोड़ सकते है।
Lifestyle News In Hindi: हर जगह टी बैग्स वाली चाय या चीन टी का खूब सेवन किया जाता है, लेकिन इससे कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। वेट लॉस करने से लेकर फिट रहने तक में लोग टी बैग्स का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इसका सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। कई शोध बताते है कि टी बैग आपके कप में कई हानिकारककण (माइक्रोप्लास्टिक) छोड़ सकते है।
इससे कैंसर जैसी घातक बीमारियां होने का खतरा रहता है। कुछ टी बैग्स में कई तरह के कैमिकल्स भी पाए गए है। जो पानी में घुलने के बाद शरीर में पहुंचते हैं और शरीर को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।
टी बैग में एपिक्लोरोहाइड्रिन नासक यौगिक की कोटिंग होती है। यह एक कैंसर फैलाने वाला यौगिक है। गरम पानी में डालने पर यह यौगिक काफी एक्टिव हो जाता है। कई जगह पेपर टी बैग की जगह प्लास्टिक टी बैग का भी इस्तेमाल हो रहा है, जो कि फूड रोड नायलॉन से बने होते हैं और रूम टेम्परेचर में भी आसानी से घुल जाते हैं।
इसके अलावा कई टी बैग में पेस्टिसाइड का भी इस्तेमाल किया जाता है। जो कि स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। टी बैग्स में एक्स्ट्रा कैफीन होता है। जो ब्लड ग्लूकोज के स्तर को असंतुलित कर देता है।
(For more news apart from Do you drink tea with tea bags? Then read its disadvantages once news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)