अगर सर्दियों में आपके भी गाल फटने लगे हैं तो यहां दिए कुछ नुस्खे बेहद काम आ सकते हैं.
Dry Cheeks Home Remedies: अगर सर्दियों में आपके भी गाल फटने लगे हैं तो यहां दिए कुछ नुस्खे बेहद काम आ सकते हैं. बाजार से महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत.
Winter Skin Care: सर्दियों में स्किन से जुड़ी आम समस्याओं में शामिल है फटे गालों की दिक्कत. चाहे औरतें हों या आदमी, किसी की भी त्वचा इस मौसम में रूखी-सूखी होने लगती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों की हवा ठंडी और शुष्क होती है और त्वचा को सूखा और बेजान बना देती है. हालांकि, कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं जाएं तो फटे गालों की दिक्कत दूर हो सकती है. इसके लिए आपको ना ज्यादा जद्दोजहद करनी पड़ती है और ना ही महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदने पड़ते हैं.
1. शहद मलें चेहरे पर:
शहद और ओट्स को मिलाकर चेहरे पर मलने से सूखी त्वचा को नमी मिलती है. इसके लिए एक कटोरी लें और उसमें ओट्स को कूटकर डाल लें. ओट्स एकदम महीन हो जाएं तो बेहतर है. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर मलकर लगाएं. इसक बाद 15 से 20 मिनट इस मिश्रण को लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें.
2. नहाने के पानी में डालें तेल:
चेहरे ही नहीं बल्कि पूरे शरीर की त्वचा का रूखापन इस एक नुस्खे से दूर होगा. जिस पानी से आप नहाते हैं उसमें नारियल का तेल, जैतून का तेल, बादाम का तेल या फिर जोजोबा के तेल की कुछ बूंदे मिला लें. कोई एक तेल ही आपके लिए काफी होगा. इस तेल को पानी में डालकर नहाने पर आपको असर ड्राइनेस कम होती नजर आने लगेगी.
3. दूध का करें इस्तेमाल:
हम सभी के घरों में दूध मिलता है. इसका रूखी-सूखी त्वचा की परेशानी दूर करने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एक कटोरी में थोड़ा कच्चा दूध लें. इस दूध में कोई सूती कपड़ा डुबाएं और चेहरे पर इस कपड़े से थपकी दें. 5 से 10 मिनट तक इस प्रक्रिया को दोहराएं. फटी स्किन की दरारें भरने लगेंगीं.