हम सभी जानते हैं कि साल में 365 दिन होते हैं लेकिन यह साल कुछ खास है क्योंकि इस साल 366 दिन होंगे।
Year 2024 is going to be special for those whose birthday is on 29th February : नया साल 2024 शुरू हो चुका है. यह साल कई लोगों के लिए खास होनेवाला है. क्योंकि यह साल लीफ ईयर है. ऐसे में कुछ लोगों के लिए यह साल खास रहने वाला है. वहीं कई लोग यह भी जानना चाहेंगे कि यह लीप ईयर क्या है? तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि यह साल किनके लिए खास रहने वाला है.
कब आता है लीफ ईयर
हम सभी जानते हैं कि साल में 365 दिन होते हैं लेकिन यह साल कुछ खास है क्योंकि इस साल 366 दिन होंगे। जानकारी दे दें कि हर चार साल में ऐसा होता है, जब साल में 365 दिन नहीं 366 दिन होते हैं. यह एक अतिरिक्त दिन साल के दूसरे महीने यानी फरवरी महीने में आता है. हर साल फरवरी महीने में 28 दिन ही होते है लेकिन चार साल बाद इस महीने में 29 दिन का होता है। इसे लीप ईयर कहा जाता है। इस बार फरवरी 29 दिन का होगा.
इन लोगों के लिए खास होगा यह साल
लीप ईयर की वजह से इस बार फरवरी 29 दिन का होने वाला है. ऐसे में यह साल उन लोगों के लिए खास है जिनका जन्म 29 फरवरी को हुआ है. क्योंकि वो चार साल बाद अपना जन्मदिन मनाएंगे। हर साल फरवरी महीना 28 दिन का ही होता है जिसकी वजह से ये लोग अपना जन्मदिन हर साल नहीं मना पाते हैं.
पर इस बार ये लोग अपना जन्मदिन धूमधाम से मना सकेंगे।
कैसे आता है लीप ईयर
पृथ्वी सौर मंडल में सूरज के चक्कर लगाती है. जब पृथ्वी एक चक्कर पूरा करता है तो हम इसे एक साल कहतो हैं. वहीं पृथ्वी को एक चक्कर पूरा करने में 365 दिन, 5 घंटे, 48 मिनट और 46 सेकेंड्स लगते हैं. आम तौर पर एक साल में 365 दिन माना जाता है पर 5 घंटे, 48 मिनट और 46 सेकेंड्स को भी जोड़ा जाता है. 4 सालों में यह अतिरिक्त समय लगभग 24 घंटे यानी एक दिन के बराबर हो जाता है. फिर हर चाल साल बाद इस दिन को जोड़ा जाता है. इस तरह लीप ईयर आता है. इस दिन को हर चार साल बाद फरवरी महीने में जोड़ा जाता है।
कैसे करें लीप ईयर की पहचान
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
क्या आप किसी वर्ष जानना चाहते हैं कि यह लीप ईयर है या नहीं? इसके लिए सबसे पहले आप उस साल को संख्या 4 से विभाजित कर सकते हैं. यदि अंत में शून्य रह जाए तो वह वर्ष लीप वर्ष होगा। यदि शेष राशि शून्य नहीं है तो उस वर्ष को लीप वर्ष नहीं माना जाएगा।
अब यदि हमें वर्ष 2050 तक का लीप वर्ष ज्ञात करना हो तो 4 से भाग देने के नियम का प्रयोग करें। हम सभी जानते हैं कि साल 2020 एक लीप ईयर था। अब यदि हमें 2021 से 2050 तक के वर्ष जानने हैं तो हमें 2021 से 2050 तक के वर्षों को 4 से विभाजित करना होगा। जिस वर्ष शेषफल शून्य होगा वह लीप वर्ष होगा। आने वाले वर्ष 2028, 2032, 2036, 2040, 2044 और 2048 लीप ईयर होंगे।