इसके लिए बस आपको टिकट बुक करने और बैग पैक करने की जरुरत है.
IRCTC December Package : इस साल सर्दियों में अगर आप अपने पार्टनर या परिवार के साथ कहीं धूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और चाहते है कि यह आपके बजट में हो तो आपके लिए एक खूशखबरी है. बता दें कि सर्दियों के मौसम में आईआरसीटीसी कई ऐसे सस्ते टूर पैकेज देता है जो आपके बजट में फिट होता है। भारतीय रेलवे के इन टूर पैकेज से आप देश के किसी भी राज्य में धूमके का अपना सपना पुरा कर सकते है। इसके लिए बस आपको टिकट बुक करने और बैग पैक करने की जरुरत है.
बता दें कि अगर आप दिसंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटी आपके लिए शानदार टूर पैकेज दे रहा है. इस पैकेज में आपको राजस्थान के ऐतिहासिक शहरों जैसे उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू में घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज की शुरूआत 12 दिसंबर से है रही है. बता दें कि टूर दिल्ली से शुरू होगा और चार दिन और 5 रात का होगा. मतलब यह टूर 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक का होनेवाला है. इसेके लिए आपको जल्द से जल्द टिकट बूक करना होगा।
कितना होगा खर्चा
दो लोग- प्रति व्यक्ति 39,400 रुपये का खर्चा
तीन लोग- प्रति व्यक्ति 37,700 रुपये का खर्चा
अकेले- 48,100 रुपये का टिकट
साथ बच्चों के साथ (5 से 11 साल के बच्चे ) - 32,600 रुपये और बिना बेड के साथ 31,900 रुपये का खर्चा
2 से 4 साल तक के बच्चे के साथ- प्रति बच्चा 25,900 रुपये का चार्ज
अगर आप पूर्वोत्तर राज्य में घूमने जाना चाहते है तो आपको इसके लिए आईआरसीटी 5 रात और 6 दिन का टूर पैकेट दे रहा है. ये पैकेज 1 दिसंबर 2023 को शुरू होगा। पैकेज में आप दार्जिलिंग, गंगटोक, कालिम्पोंग की सैर कर पाएंगे।