स्टाइलिश लहंगो के लिए दिल्ली, लखनऊ या जयपुर की शॉपिंग काफी शानदार रहेगी.
Affordable Designer Bridal lehenga :शादी किसी भी इंसान के लिए उसके जीवन का सबसे खास पल होता है, जिसे वो यादगार बनाना चाहता है. अपनी शादी में सजना-सवरना हर लड़की का अधिकार है. अपनी मन-पसंद की ज्वेलरी और जोड़ा तो हर कोई पहनना ही चाहता है. शादी में महिलाओं की खास पसंद लहंगा होता है.आजकल कई बॉलीवूड एक्ट्रेस अपनी शादी के लहंगो को लेकर ट्रेड में है. लेकिन उनके स्टाइलिश लहंगे आम आदमी के बजट मे तो नही है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे के आप अपने बजट में ही स्टाइलिश लहंगे कहां से खरीद सकते है.
स्टाइलिश लहंगो के लिए दिल्ली, लखनऊ या जयपुर की शॉपिंग काफी शानदार रहेगी.ये तीनों ही शहर शादी की शॉपिंग के लिए देश भर में मशहूर हैं. हम आपको इन शहरों के कुछ खास बाजारों के बारे में बताते हैं.
दिल्ली के चांदनी चौक से लेकर सदर बाजार तक हर बाजार में शादी के सस्ते और शानदार लहंगों के लिए मशहूर है। वहीं दिल्ली का एक खास बाजार सीलमपुर बाजार है यह पूर्वी दिल्ली में पड़ता है. यहां आपको 2000 से लेकर दो लाख तक के लहंगे मिल जाएंगे. यहां सिंपल लहंगे के अलावा, स्टाइलिश लहंगे, हल्के लहंगे, स्टोनवर्क लहंगे, डॉल वाले लहंगे के साथ साथ दुल्हन के लिए ब्राइडल लहंगे भी सस्ते रेट पर मिल जाएंगे.
जयपुर का जौहरी बाजार जहां ज्वैलरी के लिए मशहूर है, वहीं जयपुर का बापू बाजार शादी की शॉपिंग के लिए काफी मशहूर है. यहां पारंपरिक और स्टाइलिश लहंगे काफी किफायती रेट पर मिल जाएंगे. यहां लहंगों के साथ साथ साड़ियां, शादी के अन्य कपड़े और ज्वैलरी भी काफी अच्छी मिलती है.राजस्थान ही नहीं दुनिया भर से जयपुर घूमने आने वाले लोग यहां जमकर शॉपिंग करते हैं.
लखनऊ का मशहूर अमीनाबाद मार्केट पारंपरिक शादी के कपड़ों के साथ-साथ तरह तरह के लहंगों से सजी मार्केट है. यहां काफी किफायती कीमत पर आपको ढेर सारे स्टाइलिश ब्राइडल कपड़े मिल जाएंगे. यहां सिंपल से लेकर डिजाइनर लहंगे भी काफी कम रेट में मिलते हैं और यहां लहंगे खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है. यहां मोहन मार्केट में आपको 2000 रुपए से लेकर 20 लाख तक का डिजाइनर लहंगा मिल जाएगा।