हीटेड जैकेट कड़ाके की ठंड में भी हमे गर्माहट प्रदान करती है। आम भाषा में लोग इसे हीटर वाली जैकेट कहते हैं।
Winter Season : ठंड का समय ज्यादातर लोगो को पसंद नहीं आता है जिसका कारण ठिठुरते ठंड में कोई काम करना है। ठंड में हमे रजाई से निकलने का भी मन नहीं करता है और हमें आलस भी हो जाता है। ऐसे में जो व्यक्ति बहार ऑफिस काम करने जाते है उनकों काफी परेशानी हो जाती है। और घर में काम कर रही महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है। तो ऐसे में काम करना काफी मुश्किल लगता होगा। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। लोगों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए बाजार में हीटेड जैकेट आ गई हैं, जो आपको सर्दी का अहसास ही नहीं होने देंगी। क्योंकि ये जैकेट आपको हीट प्रदान करेंगी।
हीटेड जैकेट कड़ाके की ठंड में भी हमे गर्माहट प्रदान करती है। आम भाषा में लोग इसे हीटर वाली जैकेट कहते हैं।यह जैकेट देखने में आम जैकेट जैसी ही, लेकिन इसमें एक ऐसा फीचर है जो इसे खास बनाता है, वो है इसमें लगा इनबिल्ट हीटर।
हीटेड जैकेट क्यों है खास
इनबिल्ट हीटर फीचर इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसमें आपको सिर्फ एक बटन प्रेस करना है और ये जैकेट गर्म होना शुरू हो जाएगी। यह जैकेट अमेजन वेबसाइट पर अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 3700 रुपये है।
इसके साथ ही इसमें यूनिवर्सल यूएसबी प्लग और एलईडी पावर बटन दिया गया है। जैकेट में तीन तरह के मोड है हाई, मीडियम और लो। आप बाहर के टेंपरेचर के अनुसार इन ऑप्शन्स को सेट कर खुद को गर्म रख सकते हैं।