आज ही के दिन Friendship Day 2023 भी मनाया जाता है.
New Delhi: आज यानि 6 अगस्त 2023 (6 August 2023) को पूरे भारत में राष्ट्रीय बहन दिवस (National Sisters Day 2023) मनाया जाता है. इसे हर साल अगस्त के पहले रविवार (August First Sunday) मनाया जाता है. इस दिन बहनों के बीच के उस खास रिस्ते को सेलीब्रेट किया जाता है जो अटूट है और जो जीवन भर रहने वाला है. आज के दिन हम अपनी बहनों के प्रति सम्मान, प्यार और दोस्ती को व्यक्त करते हैं.
बता दें कि आज ही के दिन Friendship Day 2023 भी मनाया जाता है.
ऐसे सेलीब्रेट करे ये खास दिन
आज का दिन अपनी बहनों के साथ बिताए एक-एक लम्हे को यादगार बनाने का है. राष्ट्रीय बहन दिवस, प्यार का, सौहार्द का, समर्थन का साथ ही ये दिन हमें याद दिलाता है उन पुराने लम्हों को, जिसने आपके और आपकी बहनों के बीच के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूती दी. आज के दिन आप अपनी बहन को उसके प्यार के लिए आभार जता सकते हैं। उन्हें कुछ अनेखा सा गिफ्ट दे सकते है जो शायद आपके बच्चपन के यादों से जुड़ा हो जिसे देखकर आपको अपना बच्चपन याद आ जाए.