सोना खरीदते वक्त किन बातों का विशेष ध्यान रखें ताकि आपके निवेश से आपको किसी तरह का नुकसान न हो।
Identify Pure Gold News In Hindi: भारत में प्राचीन काल से ही लोग सोने को सबसे अच्छा निवेश मानते आए हैं। वहीं लोग अपने जीवन के हर खास मौके पर सोने के आभूषण पहनने और खरीदने को लेकर काफी मान्यता रखते है। साथ ही लोग हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब से सोना खरीदते हैं।
ज्यादातर महिलाएं आमतौर पर आभूषण खरीदना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में कई बार लोग बाजार जाकर किसी छोटी ज्वेलरी की दुकान से सोना खरीद लेते हैं और बाद में इसके नकली निकलने पर उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की आप सोना खरीदते वक्त किन बातों का विशेष ध्यान रखें ताकि आपके निवेश से आपको किसी तरह का नुकसान नहीं फायदा हो।
वहीं अगर आप भी आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे जरूर पढ़े, ये जानकारी आपको असली और नकली सोने के बीच का अंतर होता है वे अच्छे से पता चल जाएगी। यह आपको बाद में जालसाजी या धोखाधड़ी का शिकार होने से भी बचाएगा।
शुद्ध सोने को ऐसे पहचानें
जब भी आप बाजार में सोना खरीदने जाएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आभूषण पर हमेशा हॉलमार्क का निशान हो। इससे सोने की शुद्धता का पता चलता है। शुद्ध सोने को यह चिह्न भारतीय मानक प्रमाणन ब्यूरो द्वारा दिया जाता है। कई बार स्थानीय ज्वैलर्स बिना हॉलमार्क के आभूषण बेचते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि केवल हॉलमार्क सोना बेचने वाली ज्वेलरी दुकानों से ही सोना खरीदें। इसके अलावा आप कुछ आसान तरीकों से भी सोने की पहचान कर सकते हैं।
आप पानी की मदद से आसानी से असली और नकली सोने की पहचान कर सकते हैं। असली सोना पानी में डालने पर तुरंत डूब जाता है। जब नकली सोना पानी की सतह पर तैरता है। ऐसे में आप एक गिलास पानी की मदद से भी असली और नकली सोने की पहचान कर सकते हैं। अगर सोना पानी की सतह से नीचे नहीं डूबता तो वह नकली है।
आप चुंबक से भी सोने की पहचान कर सकते हैं। चुंबक असली सोने से चिपकते नहीं हैं। लेकिन, यह नकली सोने से चिपक सकता है। ऐसे में सोने में चुंबकीय धातु मिली हुई होती है। यह नकली सोना है।
लगभग हर घर में सिरका होता है। इसकी मदद से आप असली और नकली सोने की पहचान भी कर सकते हैं। आप सोने पर सिरके की कुछ बूंदें डालें। फिर जांचें कि सिरके का रंग बदलता है या नहीं। अगर सिरके का रंग बदल जाए तो सोना नकली है।
सोना खरीदते समय इन टिप्स को अपनाकर आप असली-नकली की पहचान वहीं कर सकते हैं। ऐसे में ये जानकारी आपकी मदद करेगी।
(For more news apart from Follow these special tips to identify pure gold news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)