जब से पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की तस्वीरें शेयर की है जबसे लोग लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से करने लगे है.
Lakshadweep vs Maldives Travel Package Comparison: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिन भारत के केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप की कई तस्वीरें शेयर की जिसके बाद से ही लक्षद्वीप गूगल पर लागातार सर्च किया जा रहा है. इन दिनों हर अखबार, टीवी, बेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लक्षद्वीप ट्रेंड कर रहा है.
जब से पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की तस्वीरें शेयर की है जबसे लोग लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से करने लगे है. वहीं कई सेलिब्रिटीज भी लक्षद्वीप को मालदीप से अच्छा धूमने की जगह बता रहे हैं. वहीं अब लोग गूगल पर लक्षद्वीप के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए लक्षद्वीप से जुड़ी कई चीजें सर्च कर रहे हैं. लोग ये भी सर्च कर रहे हैं कि मालदीव या लक्षद्वीप कौन सा टूर उनके लिए सस्ता होगा।
तो आज इस आर्टिकल में हम आपको मालदीव बनाम लक्षद्वीप में कौन सी जगह आपके धूमने के लिए सही है और कहां कम खर्चें में भी आप प्राकृतिक सुंदरता को देख सकते है.
Lakshadweep vs Maldives
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लक्षद्वीप भारत का केंद्र शासित प्रदेश है. वहीं मालदीप स्वतंत्र देश है जो हमेशा ही टूरिस्टों को ध्यान अपनी तरफ खिंचता है. लक्षद्वीप में कुल 36 आयलैंड है वहीं मालदीप में कुल 300 आयलैंड है. अगर आप दोनों में से कोई भी जगह छुट्टियां बिताने जाने का प्लान बनाते हैं तो इसके लिए आपको 4 -5 दिन का समय लगेगा।
4 -5 दिन लक्षद्वीप धूमने का खर्चा
लक्षद्वीप अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. प्रधानमंत्री द्वारा शेयक किए गए तस्वीरों से यह साबित भी होता है. जो लोग बीच पर धूमना पसंद करते हैं उनके लिए यह जगह टूर का नाया अनुभव दे सकता है. आप यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं. तो चलिए बजट भी जान लेते हैं...
लक्षद्वीप जाने के लिए दिल्ली के अगत्ती एयरपोर्ट से डायरेक्ट फ्लाइट मिलती है. यहां जानें के लिए एक तरफ का किराया लगभग 10000 रुपये हैं. बता दें कि मालद्वीप के लिए भी आपको इतना ही किराया देना पड़ेगा।
वहां पहुंचने के बाद होटेल की खर्चें की बात करें तो 4 दिन 3 रातों के लिए आपको 20 -25 हजार रुपये लग जाएंगे। खाने-पीने की बात करें तो यहां इसमें आपको ज्यादा खर्चा नहीं होगा। यहां आप 500 -700 में भरपेट लंच डिनर कर सकते हैं. कुल मिलाकर लक्षद्वीप का 4 रात 3 दिन के ट्रिप का खर्चा दो लोगों के लिए एक लाख से कम होगा।
4 -5 दिन मालदीप धूमने का खर्चा
यहां जानें के लिए सबसे पहले आपको फ्लाइट बुक करना होगा। अगर आप 4 -6 महीने टिकट बुक करते हैं तो आपको एक तरफ का टिकट 9-12 हजार में मिल जाएगा। यानी दोनों तरफ के टिकट का खर्चा 25000 होगा। बता दें कि मालदीप जाने के लिए हमें वीजा लेने की जरूरत नहीं है.
मालदीप में होटल की खर्चों की बात करें तो आपको 30000 -40000 रुपये में होटल मिल जाएंगे। लग्जरी होटल इससे भी महंगा हो सकता है.
बीच किनारे रिजॉर्ट तक जाने के लिए यहां स्पीडबोट और सीप्लेन की जरुरत होती है. इसके लिए आपको 10 -20 हजार खर्च हो सकते हैं. वैसे यहां मालदीप सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी चलाती है आप उसका फायदा उठा सकते हैं. यदि आप वाटरएक्टिविटी जैसे डाइविंग, पैरासेलिंग, कायकिद आदि करते हैं तो आपको 50 हजार से एक लाख या उससे भी ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं. यहां खाने पीने का सामान भी महंगा मिलता है. आपको भरपेट लंच या डिनर करने के लिए 2 से 5 हजार खर्च करने पड़ेंगे।
चार नाइट के लिए दो लोगों के लिए मालदीप के ट्रीप के कुल खर्चे की बात करें तो आपका कुल 2 से 3 लाख रुपये खर्च होना पक्का है.