अगर कुछ बातों का खास ख्याल रखा जाए तो बालों की अच्छी देखभाल बिना ज्यादा पैसे खर्च किए आसानी से हो सकती है और सर्दियों में ये जरूरी भी है।
New Delhi : लंबे, घने, और खूबसूरत बाल हर एक लड़की का सपना होता है। जिसके लिए हम ना जाने कितनी तरह के प्रोडक्ट्स यूज करते है और पैसा खर्च करते है। ऐसा करना गलत भी नहीं है क्योंकि इससे हम खूबसूरत बाल पाते है। खूबसूरत बाल हमारी सुंदरता में चार चाँद लगते है। लेकिन ये महँगे प्रोडक्ट्स हमारे बालों को हार्म पहुंचते है जिससे हमारे बाल समय के साथ रूखे और बेजान हो जाते है जीसे बाल झरने की भी समस्या आम हो जाती है।
हम कई बार खूबसूरत बाल पाने के लिए कुछ अगल एक्सपेरिमेंट कर जानते है जो बालों पर गलत असर करता है। हम कई बार ऐसी गलतिया करते है जिसकी वजह से टूटते बालों के लिए हम खुद जिम्मेदार होते हैं। मानाकि ये गलतिया अनजाने में होती है पर ये हमारे बालों की सुंदरता को खो देती है।
तो अगर कुछ बातों का खास ख्याल रखा जाए तो बालों की अच्छी देखभाल बिना ज्यादा पैसे खर्च किए आसानी से हो सकती है और सर्दियों में ये जरूरी भी है। तो आइये आपको बताते है कुछ आसान से टिप्स जिससे आपके बाल खूबसूरत और शाइनी दिखने लगेंगे /
1. जब आप बालों में शैंपू करे तो इस बात का ख्याल रखे कि ज्यादा केमिकल लोडेड शैंपू का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि ये बालों को नुकसान ही पहुंचा रहे होते हैं.
2 . बालों को वॉश करने के बाद आप उन्हें नेचुरल सन लाइट में ही सुखाएं।
3. आप अपने बालों को हफ्ते में 2-3 बार ही वॉश करें
4. बालों की अच्छी केयर के लिए ऑयलिंग जरूरी है. इससे बालों को पोषण मिलता है