महाराष्ट्रीयन लुक क्रिएट करना भी कोई मुश्किल टास्क नहीं है. बस आपको कुछ जानकारी होनी चाहिए।
Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पूरे देश में बड़ी उत्साह से मनाया जाता है. यह फेस्टिवल गणपति बप्पा के भक्तों के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में अगर आप इस दौरान कूद को महाराष्ट्रीयन लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए कुछ चीजों को शामिल करना जरुरी है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक महाराष्ट्रीयन लुक क्रिएट कर सकते है.
महाराष्ट्रीयन लुक क्रिएट करना भी कोई मुश्किल टास्क नहीं है. बस आपको कुछ जानकारी होनी चाहिए।
प्योर महाराष्ट्रीयन लुक के लिए सबसे जरूरी है एक ट्रेडिशनल नौवारी साड़ी. यह नौ गज लंबी साड़ी होती है और यही वजह है कि इसका नाम नौवारी है. तो आप अपने पसंद की एक नौवारी साड़ूी ले लें। अब बारी नथ की. महाराष्ट्रीयन लुक नथ के बिना अधूरा है. इस नथ को पेश्वाई नथ भी कहते हैं. ट्रेडिशनल लुक के लिए बिंदी एक काफी जरुरी है. यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते है. महाराष्ट्र में आधे चंद्रमा के आकार की बिंदी लगाई जाती है.
अब बारी महाराष्ट्रीयन ज्वेलरी सेट की. जिसमें तनमणी, चिंचपेटी जैसी चीजें होती हैं. ये पर्ल से बनी होती है और इसमे एक छोटा हार होता है और एक बड़ा हार होता है. वहीं रंग बिरंगी चूड़ियां आपके महाराष्ट्रीयन लुक में चार चांद लगा देंगी.
महाराष्ट्रीयन लुक गजरा के बाना अधूरा है. महाराष्ट्रीयन लुक में भी गजरा एक जरूरी चीज है. आप सिंपल जूड़ा बनाकर या फिर चोटी में गजरा लगा सकती हैं. अब आप गणेश चतुर्थी के लिए तैयार है.