यहां जानिए कैसे चुनें सर्दियों के लिए परफेक्ट लिपस्टिक जो होंठों का रखे खास ख्याल.
Makeup: मौसम बदलने पर स्किन केयर ही नहीं बल्कि मेकअप भी बदलना पड़ता है. खासकर अपनी फेवरेट मैट लिपस्टिक को अलविदा कहना पड़ जाता है क्योंकि मैट फॉर्मुला विंटर्स में होठों को शुष्क और रूखा-सूखा बना सकता है जिससे लिपस्टिक लगाने पर अलग से होंठों पर परत बनी हुई नजर आती है. ऐसे में सही रगं, टेक्सचर और टाइप की लिपस्टिक चुनना जरूरी है. यहां जानिए कैसे चुनें सर्दियों के लिए परफेक्ट लिपस्टिक जो होंठों का रखे खास ख्याल.
सर्दियों में मैट लिपस्टिक को बाय-बाय कहकर क्रीमी लिपस्टिक लगाना शुरू कर दीजिए. क्रीमी लिपस्टिक का टेक्सचर गर्मियों में बुरा लग सकता है लेकिन सर्दियों के लिए बेहद अच्छा है. मैट लिपस्टिक से होंठों पर पपड़ी जमी लग सकती है लेकिन क्रीमी लिप्सटिक होठों को फटने नहीं देती और देखने में होंठों पर नमी नजर आती है.
क्रीमी लिपस्टिक:
क्रीमी लिपस्टिक ना हो और आपका फेवरेट लिपस्टिक कलर मैट में ही हो तो आप एक छोटी सी ट्रिक अपना सकती हैं. होठों पर मैट लिपस्टिक लगाने के बाद उसके ऊपर वैसलीन लगा लीजिए. इससे लिपस्टिक मैट नजर नहीं आएगी. आप चाहें तो लिपस्टिक की बजाय कलर वाला लिप बाम भी लगा सकती हैं
.लिक्विड लिप्सटिक:
कोशिश करें कि लिक्विड और लंबे समय तक ना छूटने वाली लिप्सटिक ना लगाएं. इस तरह की लिपस्टिक से होंठ सर्दियों में सूखने लगते हैं और बेहद ड्राई नजर आते हैं. इस मौसम में ग्लोसी लिपस्टिक अच्छी लगती है जिससे होठों पर चमक दिखाई देती है
फटे होंठों के लिए:
होंठ जरूरत से ज्यादा फटे हुए हों तो लिपस्टिक लगाने की जगह लिप बाम भी लगाया जा सकता है. इससे होठों को कलर भी मिलेगा और यह रूखे-सूखे होठों की हालत को खराब नहीं होने दोगा. एसपीएफ वाले लिप बाम ज्यादा बेहतर रहते हैं.