साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जब भी कुछ पहनती है तो वह नया ट्रेंड बन जाता है।
Fashion tips: अभी फेस्टिव सीजन चल रहा है और दिवाली के कुछ दिनों के बाद शादियां भी शुरू हो जाएंगी. ऐसे में आज हम आपको साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के कुछ एथनिक लूक के बारे में बताने जा रहे हे जिसे अगर आप क्रिएट करती है तो आप हर महफिल की रोनक होंगी, लोग आपको ही देखेंगे।
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जब भी कुछ पहनती है तो वह नया ट्रेंड बन जाता है। एक्ट्रेस का हर लुक में फैंस का दिल लूट लेती हैं. रश्मिका एथनिक आउटफिट में भी स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती हैं.
यहां रश्मिका ने ग्रीन कलर का बनारसी प्रिंट लहंगा पहना हुआ है, जिसे उन्होंने कंट्रास्ट ब्लाउज और दुपट्टा के साथ कैरी किया है. यह लुक फेस्टिव सीजन में परफेक्ट रहेगा. आप चाहे तो डांडिया नाइट के लिए इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यहां रश्मिका ने हैवी बॉर्डर वाली खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है जो उनकी सुंदरता को निखार रही है. साथ ही उनका हेयर स्टाइल और मेकअप से आप तक का आइडिया ले सकती हैं. दिवाली के लिए ये लुक परफेक्ट रहेगा।
यहां रश्मिका ने लाइट शिफॉन की साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर करके लुक को क्लासी टच दिया है. फेस्टिवल हो या फिर शादी पार्टी इस तरह के लुक में आप स्टनिंग लगेंगी.
हैवी बॉर्डर की बनारसी साड़ी में रश्मिका का ये लुक फेस्टिवल से लेकर शादी के मौके तक के लिए परफेक्ट है, आप भी क्रिएट कर तारीफें लूट सकती है.
अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल है तो इस फैस्टिव सीजन आप रश्मिका की तरह अंगरखा स्टाइल लॉन्ग कुर्ती पहन सकती हैं.