अगर आप सर्दी में अपने पैरों की सुंदरता को ड्राइ होने से बचाना चाहती हैं, तो इसके लिए यें कुछ असरदार टिप्स जरूर आजमाएं।
Beauty Tips: अगर आप सर्दी में अपने पैरों की सुंदरता को ड्राइ होने से बचाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप कुछ असरदार टिप्स जरूर आजमाएं। पैरों को चमकाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट उपयोग में लाने के बजाय कुछ घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है।
Beauty Tips: पैर अगर गंदे या रूखे होते हैं, तो उन्हें दिखाने में बड़ी ही शर्मिंदगी महसूस होती है। इसके लिए महिलाएं या तो पार्लर जाकर पेडिक्योर करवाती हैं या मार्केट में बिक रहे कई तरह के महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं क्योंकी हर महिला चाहती है कि उसके चेहरे और हाथों के साथ-साथ उसके पैर भी बेहद खूबसूरत और आकर्षित नजर आएं। हालांकि इतनी कोशिशों के बावजूद उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है।
डल एंड ड्राई पैरों को बनांए खूबसूरत:
1. अपने पैरों को सप्ताह में एक बार जरूर एक्सफोलिएट करें ।
2. पैरों को लंबे समय तक पानी में न भिगोएं।
3. प्यूमिक स्टोन का उपयोग आपके लेग्स में होने वाले कॉलस एंड कॉर्न्स को भी नरम करने का काम करते हैं।
4. हर बार अपने पैरों को अच्छी तरीके से मॉइश्चराइज करें।
5. रात को सोने से पहले पैरों को जरूर धोएं और मॉइश्चराइज करें।
6. हर मौसम में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
7. पैरों को हमेशा खुला -खुला रखने का प्रयास करें।
यें टिप्स भी अपनांए :
कॉफी स्क्रब- पैरों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर लीजिए और उसमें 1 बड़ा चम्मच नमक डालकर मिला लें। इसके बाद इसमें 3 चम्मच शहद और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिला लें। अब तैयार होममेड स्क्रब के जरिए अपने पैरों की त्वचा को अच्छी तरीके से स्क्रब करें। जब ये पूरा हो जाए तो किसी तेल के माध्यम से पैरों की मसाज करना आपको कई फायदे दे सकता है।