होठों के कालेपन से हैं परेशान, तो अपनांए ये घरेलू नुसखे

खबरे |

खबरे |

होठों के कालेपन से हैं परेशान, तो अपनांए ये घरेलू नुसखे
Published : Nov 23, 2022, 2:24 pm IST
Updated : Nov 23, 2022, 5:47 pm IST
SHARE ARTICLE
If you are troubled by the blackness of lips, then adopt these home remedies
If you are troubled by the blackness of lips, then adopt these home remedies

शरीर को सही हाइड्रेशन ना मिलने से होंठ सूखने के साथ ही काले पड़ जाते हैं.

LIPS CARE: सही देखभाल ना होने के कारण हमारे होठों पर कालापन आ सकता हैं आज हम आपको बताएगें किन किन उपाय से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं होठों का काला होना चेहरे की सुंदरता में एक दाग जेसा काम करता हैं माना जाता हैं जो लोग सिगरेट ज्यादा पिते हैं उनके होठं काले होते हैं लेकिन ये भी देखा गया हैं कि जो महिलाएं सिगरेट नहीं पीती हैं उनके भी होंठ काले हो जाते हैं ऐसें में बहुत ही बुरा महसुश होता हैं इसका एक कारण हमारे लाइफस्टाइल में बदलाव आना भी होता हैं जो बदलाव हमें सूट नहीं करता हैं इसके अलावा कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है जो पानी का सेवन बहुत कम करती है शरीर को सही हाइड्रेशन  ना मिलने से होंठ सूखने के साथ ही काले पड़ जाते हैं.

क्या होते हैं कारण 

1. लिपस्टिक सूट ना करना
बहुत सारी महिलाएं ऐसी होती हैं जिनको लिपस्टिक लगाना बहेत ही ज्यादा पसंद होता हैं लेकिन ज्यादातर महिलाऔं को यह जानकर हैरानी होगी कि यह आपके होठों को काला करता हैं आइए जानते हैं होंठ काले पड़ने के क्या कारण हो सकते हैं क्योंकि लिपस्टिक में एक निश्चित मात्रा में रसायन अधिक हो सकते हैं, जो नियमित उपयोग से होठों को काला कर सकते हैं. हमेशा लिप्सटिक खरीदते वक्त उसके इनग्रेडिएंट्स पर ध्यान दें. ध्यान रखें कि सस्ती सामग्रियां, केमिकल रंगों वाली लिपस्टिक त्वचा पर सुरक्षित नहीं होती है.

2. सिल्वर कोटेड माउथ फ्रेशनर से एलर्जी: 
मुंह को तरोताजा रखने के लिए हम में से कई लोग माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग सिंपल माउथ फ्रेशनर खाते हैं तो कई लोग सिल्वर कोटेड माउथ फ्रेशनर रखते हैं. डॉक्टर के मुताबिक सिल्वर माउथ फ्रेशनर आपके होठों पर इरिटेशन और जलन का कारण बन सकती है, इससे आपके मुंह भले ही फ्रेश और ताजा लगे लेकिन यह होंठों की त्वचा के लिए बहुत हानिकारक है.

काले होंटों का ट्रीटमेंट?
1. स्मोकिंग करने से बचना चाहिए, इसके अलावा होठों में फ्रेगरेंस बेस्ड लिप प्रोडक्ट ना लगाएं.

2. घी और बादाम से आप काले होठों का ट्रीटमेंट कर सकते हैं. इस के फायदे यह है कि घी ब्लड सरकुलेशन में सुधार और क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत और पुनः उत्पन्न करने के लिए जाना जाता है. शुद्ध घी के नियमित उपयोग से होठों की पिगमेंटेशन और काली त्वचा को हल्का किया जा सकता है.

3.खीरे का जूस एंटीऑक्सीडेंट और सिलिका रेज कंपाउंड से भरपूर होता है यह कंपाउंड पिगमेंटेशन को कम कर होठों के डार्क कलर को लाइट करते हैं फिर के पेस्ट को 15 से 20 मिनट होंठों पर लगाएं और पानी से धो लें, दिन में ऐसा 2 बार करें होठों के रंगत में काफी सुधार आएगा.

4.एलोवेरा के इस्तेमाल से काले होठों को फिर से प्राकृतिक रंग में बदला भी जा सकता है एलोवेरा में ऑक्सीन के साथ ही इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं, जो होठों के रंग को बदलने के काम आता है आप एलोवेरा को किसी भी वक्त होठों पर लगा सकते हैं इससे लिप्स मुलायम भी होंगे और प्राकृतिक रंग भी वापस आ सकता है

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

कोई 40-45 लाख नहीं, सिर्फ 1 लाख के अंदर सीधा अमेरिका, कोई डंकी नहीं, सिर्फ एक नंबर में सीधा विमान

10 Apr 2025 5:38 PM

लड़का-लड़की की पिटाई करने वाले निलंबित पुलिस अधिकारी ने पत्रकार से की बदसलूकी

09 Apr 2025 5:27 PM

राणा गुरजीत सिंह और राजा वड़िंग के बारे में क्या बोले बरिन्दर सिंह ढिल्लों

09 Apr 2025 5:26 PM

थार वाली महिला कांस्टेबल के बाद इंस्पेक्टर से 1 किलो चिट्टा बरामद

08 Apr 2025 6:59 PM

Punjab Latest Top News Today देखिये खास खबरें,Spokesman TV | LIVE

08 Apr 2025 6:56 PM

मनोरंजन कालिया हमला मामले में पंजाब पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 12 घंटे में सुलझी गुत्थी!

08 Apr 2025 6:54 PM