Running In Winters: सर्दियों में रोजाना दौड़ने से क्या होता है? यहां जानें सबकुछ

खबरे |

खबरे |

Running In Winters: सर्दियों में रोजाना दौड़ने से क्या होता है? यहां जानें सबकुछ
Published : Dec 25, 2024, 7:16 pm IST
Updated : Dec 25, 2024, 7:16 pm IST
SHARE ARTICLE
What happens if you run daily in winter? Know everything here in hindi
What happens if you run daily in winter? Know everything here in hindi

सर्दियों में ज्यादातर लोग दौड़ते हैं। सर्दियों में रोजाना दौड़ना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है लेकिन कभी-कभी यह हानिकारक भी हो सकता है।

Running In Winters: अगर आप तेजी से शरीर की चर्बी कम करना चाहते हैं तो रोजाना दौड़ना शुरू कर दें। दौड़ना जितना आसान है उतना ही असरदार भी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जब आप दौड़ते हैं तो पूरे शरीर में हलचल होती है। आप रोजाना कितनी दौड़ लगा रहे हैं यह आपकी शारीरिक क्षमता पर भी निर्भर करता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों में ज्यादातर लोग दौड़ते हैं। सर्दियों में रोजाना दौड़ना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है लेकिन कभी-कभी यह हानिकारक भी हो सकता है। तो आपको भी कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. 

वजन घटाने और ब्लड प्रेशर में फायदेमंद

रोजाना दौड़ने से कैलोरी तेजी से बर्न होती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। यह आपके हृदय की मांसपेशियों के लिए फायदेमंद है। दौड़ने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है, इसके अलावा रोजाना दौड़ने से आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर पड़ता है। इससे एंडोर्फिन नामक हार्मोन रिलीज होता है, जो मानसिक तनाव को कम करता है।

इसके अलावा सर्दियों में दौड़ने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है, जिससे आप सर्दियों में होने वाली कई बीमारियों से बचे रहते हैं। आप रोजाना 15 से 20 मिनट तक दौड़ सकते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

सर्दियों में दौड़ने से पहले कोहरे या प्रदूषण की जाँच करें। अगर आप इस मौसम में दौड़ रहे हैं तो गर्म कपड़े पहनें और गर्म पानी ही पिएं। सर्दियों के मौसम में, दौड़ने से पहले अपने शरीर को अच्छी तरह से वार्मअप करना न भूलें क्योंकि इस मौसम में आपकी मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं और वार्मअप मांसपेशियों को अधिक लचीला बनाता है।

सर्दियों के मौसम में यह भी ध्यान रखें कि अगर सड़कें और रास्ते फिसलन भरे हों तो यहां सावधानी से चलें। सर्दी के मौसम में लोग पानी का सेवन कम कर देते हैं लेकिन अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। अगर आप रोजाना दौड़ने की सोच रहे हैं तो किसी स्वास्थ्य पेशेवर से सलाह लें।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Bathinda Punjab Police के LIVE बुलडोजर ऑपरेशन से लोग खुश! Bulldozer Action Against Smugglers

03 Mar 2025 5:58 PM

मादक पदार्थों के तस्कर उत्पात मचा रहे ! घर-घर जाकर पंजाब पुलिस कर रही कार्रवाई, CASO Operation

01 Mar 2025 5:38 PM

हत्यारे सज्जन कुमार को चौक पर फाँसी दो, आजीवन कारावास तो बहुत कम

01 Mar 2025 5:36 PM

धाकड़ पुलिस अधिकारी की नशा तस्करों को सीधी चेतावनी, अब गांव में घुसकर दिखाएं | Punjab Against Drugs

28 Feb 2025 5:27 PM

बवासीर और कैंसर जैसी भयानक बीमारियाँ पहली स्टेज से आखिरी स्टेज तक कैसे पहुँचती हैं?

28 Feb 2025 5:24 PM

महिला नशा तस्कर पर कार्रवाई करने वाले Sarpanch के पास आया CM Bhagwant Mann का फोन | Punjab Drugs Action

28 Feb 2025 5:23 PM