अगर आपको के अपनी आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाना है तो आपको अपनी आईब्रो को बोल्ड और घना बनाना चाहिए।
Makeup tricks: बड़ी आंखे आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते है. लेकिन कई लड़कियों की आंखे छोटी होती है, जिससे वो काफी परेशान रहती है. आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने से आपकी आंखे बड़ी और खूबसूरत लगेंगी।
अगर आपको के अपनी आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाना है तो आपको अपनी आईब्रो को बोल्ड और घना बनाना चाहिए। पहली चीज ये ध्यान रखें कि आंखें अगर छोटी हैं तो आईब्रो को घनी और मोटी रखें। इससे आपकी आंखें दूर से नजर आएंगी।
आंखों को बड़ा करने में आईलाइनर काफी मददगार है. आप आईलाइनर को बोल्ड और मोटा लगाएं इससे आपकी आंखे बड़ी दिखेंगी। 2 से 3 लेयरिंग पतली-पतली बनाएं जिससे कि आपकी आंखें अलग नजर आएं। आईलाइनर लगाने के बाद काजल से आंखों की नीचे की लाइनिंग को उभार दें। इसके लिए हल्का-हल्का काजल लगाएं और अपनी छोटी आंखों को बड़ी करें।
बता दें के आंखों को बड़ी और चमकदार दिखाने के लिए पहले आईलाइनर लगाने की शुरुआत अंदरूनी कोनों से करें और बाहर की ओर एक स्ट्रोक दें। अपनी आंखों को अलग से दिखाने के लिए अपनी त्वचा के रंग के आधार पर आईलाइनर का रंग चुनें।