पटना, गयाजी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, और भागलपुर में कामकाजी महिला छात्रावास खोला जायेगा
Bihar News:राज्य सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का संचालन शुरू करने जा रही है। इसके तहत पटना के गोला रोड में छात्रावास तैयार किया गया है। साथ ही गयाजी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, और भागलपुर जिले का चयन भी छात्रावास निर्माण कराने के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री नारी सुरक्षा योजना के तहत बनने वाले इन छात्रावासों में दूसरे जिलों और राज्यों से यहां आकर सरकारी एवं गैर-सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को सुरक्षित और सभी सुविधाओं से युक्त आवासन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यहां रहने के लिए यह अनिवार्य शर्त है कि संबंधित महिला की मासिक आय 75 हजार रुपये तक या इससे कम होनी चाहिए। छात्रावास की छमता 50 बेड की है। ‘अपना घर’ की तर्ज पर तैयार इन छात्रावासों का संचालन महिला विकास निगम करेगा।
यह छात्रावास विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है, जो परिजनों से दूर यहां अकेले रहकर नौकरी करती हैं। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रावास में रहने के लिए महिलाओं को किराया नहीं देना होगा। उन्हें सिर्फ भोजन का खर्च उठाना होगा, जो 3 हजार रुपये प्रति महीना होगा। यहां बेड, टेबुल, कुर्सी, 24 घंटे बिजली, शुद्ध पेय जल के लिए आरओ, मनोरंजन के लिए टीवी, मुफ्त वाई-फाई समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ऑनलाईन आवेदन के बाद होगा चयन
इच्छुक महिलाएं महिला एवं बाल विकास निगम के आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगी। अगले महीने से पटना का छात्रावास पूरी तरह तैयार होने के बाद आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी, जिसके आधार पर चयन होगा। इसके लिए पात्र महिला को संबंधित जिले में अपने कार्यरत होने से संबंधित दस्तावेज, पहचान पत्र, नियुक्ति-पत्र, पे-स्लिप, स्थानीय अभिभावक का पूर्ण विवरण, दिव्यंगता की स्तिथि में संबंधित प्रमाण-पत्र आदि देना अनिवार्य होगा।
कामकाजी महिला छात्रावास के संचालन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है। छात्रावास की अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, रसोइया और अन्य आवश्यक कर्मियों का चयन किया जा चूका है।
(For more news apart from The government is offering the gift of hostels to working women news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)