'राजद को छोड़कर ’’एकला चलो’’ की राह पर कांग्रेस
Bihar News: स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि महागठबंधन में बिखराव के साथ ही बिहार में बचा-खुचा विपक्ष भी कमजोर पड़ गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और राजद के बीच पैदा हुई तल्खी के बाद अब कांग्रेस ने ‘एकला चलो’ की नीति अपना ली है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से विपक्ष पहले ही मुद्दाविहीन हो चुका है। विपक्ष के खोखले वादों और भ्रामक घोषणाओं को बिहार की जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है और पहले ही उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया था।
श्री पाण्डेय ने कहा कि मुद्दाविहीन कांग्रेस केंद्र सरकार के वीबीजी राम जी विधेयक के विरोध और मनरेगा की बहाली की मांग को लेकर 8 जनवरी से राज्यव्यापी आंदोलन करने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस आंदोलन में कथित महागठबंधन के सहयोगी दल—राजद सहित भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) और वीआईपी—को भी शामिल नहीं किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही विपक्ष के नेता जहां विदेश यात्राओं में व्यस्त रहे, वहीं जनता द्वारा पहले ही नकार दी गई और थकी-हारी कांग्रेस बिहार में एक बार फिर मनरेगा के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के प्रस्तावित आंदोलन में ‘एकला चलो’ की नीति अपनाने से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में महागठबंधन के समाप्त होने की अब केवल औपचारिक घोषणा ही शेष रह गई है।
(For more news apart from The grand alliance has left the remaining opposition in Bihar completely powerless: Mangal Pandey news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)