
घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन का उपायुक्त ने दिया आदेश
Patna News: बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव ने तीन अप्रैल को विस्थापितों और सीआईएसएफ बलों के साथ हुए झड़प मामले में बीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. दरअसल डीसी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ देर रात बैठक की. साथ ही घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह सभी जांच चास की अनुमण्डल पदाधिकारी प्रांजल के नेतृत्व में होगी. कमेटी में बतौर सदस्य बोकारो के नगर पुलिस उपाधीक्षक और कार्यदण्डा जया कुमारी भी शामिल हैं.मेटी को जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा
डीसी ने गठित कमेटी को पूरे घटनाक्रम की जांच बीएसएल प्रशासनिक भवन में अधिष्ठापित सीसीटीवी फुटेज और मीडिया से प्राप्त फुटेज के साथ साथ अन्य साक्ष्य माध्यम से मामले की जांच कर शीध्र इसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.देर रात डीसी विजया जाधव की अध्यक्षता में चली बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, बीएसएल के ईडी, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआइएसएफ, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा आदि शामिल हुए. उपायुक्त ने घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक बीएसएल प्लांट हरि मोहन झा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. दूसरी तरफ विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को बीएसएल प्रबंधन ने मान लिया है.ट्रेनिंग पूरी कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को बीएसएल प्रबंधन 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर उन्हें नियुक्ति देगा. वहीं, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा.लाठीचार्ज में मारे गये मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को बीसीएल नियोजन देगा.
साथ ही बीएसएल प्रबंधन घायलों को बीजीएच में मुफ्त उपचार और 10,000 रुपये मुआवजे का भुगतान करेगी.
सहित अन्य मांगों के लिए बीएसएल विस्थापितों के साथ प्रति माह 15 तारीख को जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बैठक कर वहां लिये गये फैसले का अनुसरण करेगी. उपरोक्त सभी बातों को लेकर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास को प्रत्येक माह बैठक का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है. उपायुक्त विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रूप से जिले वासियों से अपील की है कि वह शांति बनाएं रखें. सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं और जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था में सहयोग करें.
(For More News Apart From BCL Chief General Manager arrested in case of clash between CISF News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)