
राजद 73 फीसदी पसमांदा की करना चाहता है हकमारी- मंत्री मंगल पाण्डेय
Patna News In Hindi : पटना, स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि लालू परिवार वोट बैंक के लिए मुसलमानों को कब तक डराता रहेगा? तुष्टिकरण की नीति के जरिए मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझने वाला राजद एक बार फिर संशोधित वक्फ कानून के नाम पर मुसलमानों को डरा रहा है। संसद के दोनों सदनों से पारित व राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त वक्फ कानून को सत्ता में आने पर नहीं लागू करने की घोषणा करने वाले नेता प्रतिपक्ष की मंशा बिहार की कुल मुस्लिम आबादी के 73 फीसदी पसमांदा समाज की हकमारी करने की है।
पाण्डेय ने कहा कि वोट के लिए ही राजद, कांग्रेस, सपा, टीएमसी व वामपंथी पार्टियां मुसलमानों को डराती व भड़काती है। सीएए के दौरान भी ये पार्टियां पूरे देश में भ्रम व अफवाह फैला कर मुसलमानों को गुमराह करती रही। सीएए नागरिकता देने का कानून था लेकिन विपक्षी पार्टियों ने दुष्प्रचार किया कि सरकार इसके जरिए मुसलमानों की नागरिकता छीन लेगी।
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर भी महीनों भ्रम फैला कर मुसलमानों को डराया गया। विपक्षी साजिश के तहत ही जब जेपीसी में बिल पर चर्चा चल रही थी, तब क्यूआर कोड के जरिए मुसलमानों को भड़काने की साजिश रची गई। पाक रमजान के दौरान काली पट्टी बांध कर विरोध का स्वांग रचा गया।
पाण्डेय ने कहा कि कभी संसद में कड़े वक्फ कानून की मांग करने वाले लालू यादव की पार्टी आज मुसलमानों के वोट के लिए संशोधित वक्फ कानून का विरोध कर रही है। दरअसल सत्ता के लिए ललायित विपक्ष के लिए संविधान, संसद और लोकतंत्र की मर्यादा का कोई मतलब नहीं है।
(For More News Apart From Health Minister Mangal Pandey took a dig at Lalu family News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)