जीएसटी में भारी कटौती करने से कई चीजें सस्ती होंगी।
Patna: बिहार भाजपा के वरीय नेता व पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने त्यौहार आने से पहले देश की आम जनता को बड़ा उपहार दिया।
जीएसटी में भारी कटौती करने से कई चीजें सस्ती होंगी। आम जनता को खरीद करने में आसानी होगी।शादी-व्याह में दान आसान हुआ । मोबाइल फोन,टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रिकल सामान,पंखा, कूलर, गीजर पर 31.3% से लगने वाला जीएसटी को घटाकर मोदी सरकार ने 18% किया। यानी 13.3% की कीमतों में कमी हुई। एलपीजी स्टोव का जीएसटी 21% से घटकर के 18% किया। एलईडी का जीएसटी 15% से घटकर के 12% हुआ। यूपीएस का 28% जीएसटी घटकर के 18% जीएसटी किया गया। अब त्योहारों में जमकर के खरीदारी होगी। घर में सुविधाओं की बारी आई।