Patna News: बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव हेतु मुफ्त टीका लगना शुरूः मंगल पांडेय

खबरे |

खबरे |

Patna News: बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव हेतु मुफ्त टीका लगना शुरूः मंगल पांडेय
Published : Oct 6, 2024, 4:46 pm IST
Updated : Oct 6, 2024, 4:46 pm IST
SHARE ARTICLE
Free vaccination started to prevent cervical cancer News In hindi
Free vaccination started to prevent cervical cancer News In hindi

राज्य की लगभग 1 करोड़ बच्चियों के टीकाकरण का लक्ष्य: सम्राट

  • CM के प्रयासों से 09-14 वर्ष की बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना शुरु
  • मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से कैंसर से बचाव के लिए प्रतिवर्ष 150 करोड़ होगा व्यय
  • राज्य की लगभग 1 करोड़ बच्चियों के टीकाकरण का लक्ष्य: सम्राट
  • सीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं में बिहार निकला आगे: विजय
  • एचपीवी का टीका देने वाला बिहार देश का पहला राज्य: मंगल पांडेय
  • बच्चियों को निःशुल्क एचपीवी टीका देने का फैसला ऐतिहासिक

Patna News In Hindi : पटना, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय की अध्यक्षता में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर  प्रतिरक्षण योजना की विधिवत शुरुआत हो गई। इस दौरान 9 से 14 साल की बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीका लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम  सम्राट चौधरी व  विजय सिन्हा भी मौजूद रहे। दीघा विधानसभा के माननीय विधायक डॉ. संव चौरसिया ने भी इस अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।(Free vaccination started to prevent cervical cancer )

अपने संबोधन में मगल पाण्डेय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 21 अगस्त 2024 को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की स्वीकृति दी गई। जिसके तहत सर्वाइकल कैंसर  से बचाव हेतु 09-14 वर्ष उम्र की बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से अनुदान  देने की स्वीकृति हुई। 2011 की जनगणना के अनुसार इस आयु वर्ग की अनुमानित संख्या लगभग 1 करोड़ है। जिनको टीका का लाभ मिलेगा। इस टीकाकरण कार्यक्रम पर प्रतिवर्ष लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जो मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के प्रयासों से राज्य सरकार वहन करेगी। बिहार देश का पहला राज्य है जहां निःशुल्क एचपीवी टीका लगाने का ऐतिहासिक निर्णय हुआ है।

..

इस अवसर पर डिप्टी सीएम  सम्राट चौधरी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव है, क्योंकि इसके लिए एक प्रभावी वैक्सिन उपलब्ध है। जो विशेष रूप से 09 से 14 साल की बालिकाओं पर प्रभावी रहता है। एचपीवी टीकाकरण का शुभारम्भ प्रथम चरण में राज्य के पांच जिलों पटना, नालंदा, सिवान, पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर में किया जा रहा है। इस वैक्सिन की दो खुराक का 6 माह के अंतराल पर  9 वर्ष से 14 वर्ष आयुवर्ग की सभी बालिकाओं को निःशुल्क दी जायेगी एवं राज्य में लगभग 1 करोड़ बालिकाओं को एचपीवी टीका से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य है।  मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इस योजना को सफल बनाने में हमारे साथ जुडें। यह केवल एक टीकाकरण योजना नही है, बल्कि यह एक सामूहिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि जहां पहले राज्य में सिर्फ 10 या 12 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे। वहीं आज माननीय मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के संकल्प से बिहार में लगभग 35 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं।(Free vaccination started to prevent cervical cancer )

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर, जिसे गर्भाशय ग्रीवा या बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है, जो एक गंभीर बीमारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर 5 सर्वाइकल कैंसर के मरीजों में से एक भारत में होता है और इसके मरीजों की संख्या ते से बढ़ रही है। भारत में यह कैंसर मृत्यु-दर का एक प्रमुख कारण है और वयस्क महिलाओं में कैंसर से होने वाली सभी मौतों का लगभग 17 प्रतिशत हिस्सा है। अभी भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग 1 लाख नए सर्वाइकल कैंसर के मामले सामने आते हैं।

माननीय विधायक डॉ. संव चौरसिया ने भी इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस योजना से समाज में जागरूकता बढ़ेगी और बालिकाओं को एक स्वस्थ भविष्य प्राप्त होगा।  इस कार्यक्रम में  प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग,  संजय कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग,  सुहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति,  शशांक शेखर सिन्हा, सी.ई.ओ, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति,  अमिताभ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव, डॉ. मनीष मंडल, अध्यक्ष, आईआईएमएस, डॉ राजेश तिवारी, प्रभारी निदेशक, आईआईएमएस, डॉ रविकांत सिंह, प्रभारी, होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर एवं डॉ विभूति सिन्हा , उप निदेशक आईआईएमएस व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

(For more news apart from Free vaccination started to prevent cervical cancer news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM