मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि नरेन्द्र मोदी की इस यात्रा के दौरान मुझें जिला एवं राज्य में संगठन में काम करने का सौभाग्य मिला- रंजीत यादव
Bihar News In Hindi: भाजपा बांका नेता रंजीत यादव ने कहा आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 23 वर्ष पूरे हुए हैं।(Narendra Modi completes 23 years public life as CM & PM)
एक व्यक्ति अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित और जनसेवा को कैसे समर्पित कर सकता है, यह 23 वर्ष की साधना उस अद्वितीय समर्पण की प्रतीक है। यह 23 वर्षीय यात्रा, सामाजिक जीवन जीने वालों के लिए जीवंत प्रेरणा है। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं नरेन्द्र मोदी की इस यात्रा के दौरान मुझें भी जिला एवं राज्य में संगठन में काम करने का सौभाग्य मिला|
नरेन्द्र मोदी ने यह दिखाया कि कैसे गरीब कल्याण, विकास, देश की सुरक्षा व वैश्विक पहचान को मजबूती देने के कार्य समानांतर किए जा सकते हैं। उन्होंने समस्याओं को टुकड़ों में देखने की जगह, समग्र समाधान का विजन देश के सामने रखा।(Narendra Modi completes 23 years public life as CM & PM)
बिना रुके, बिना थके, बिना अपनी परवाह किये देश और देशवासियों के लिए समर्पित ऐसे राष्ट्रसाधक मोदी को सेवा और समर्पण के 23 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई देता हूँ|
(For more news apart from Narendra Modi completes 23 years public life as CM & PM news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)