पुस्तक मेला में लगे आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु स्टॉल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
Patna News In Hindi: पटना, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित पुस्तक मेला- 2024 में बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (स्वास्थ्य विभाग बिहार) द्वारा आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु लगाए गए जागरूकता स्टॉल और बिहार एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा लगाए गए एचआईवी जागरूकता, परामर्श एवं जांच स्टॉल का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
10 महीने में 2.70 करोड़ कार्ड बनाए गए
पांडेय ने कहा कि यह जागरूकता स्टॉल 17 दिसंबर 2024 तक मेला स्थल पर कार्यरत रहेगा। स्टॉल के माध्यम से आगंतुकों को योजनाओं के लाभों की जानकारी दी जा रही है और उनका आयुष्मान कार्ड अथवा आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी मौके पर ही बनाया जा रहा है। राज्य में 1.79 करोड़ परिवार को योजना का लाभ मिलना है, जिसमें से 1.55 करोड़ परिवार तक आयुष्मान कार्ड पहुंचा जा चुका है। उन्होंने कहा कि 3.60 करोड़ लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। पिछले 10 महीने में 2.70 करोड़ कार्ड बनाए गए हैं। इस स्टॉल पर विशेषज्ञ टीम आगंतुकों को योजनाओं की पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया, और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रही है। इसके साथ ही, लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने हेतु ऑन-द-स्पॉट कार्ड निर्माण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
पांडेय ने कहा कि गरीब परिवार के बुजुर्गों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को 29 अक्टूबर 2024 से आरंभ किया। बिहार में इससे लगभग 39 लाख लाभार्थी को फायदा मिलेगा। इस योजना में 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो देश के किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख तक इलाज करवा सकता है। आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से हम प्रदेश के नागरिकों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एचआईवी जागरूकता परामर्श एवं जांच स्टॉल पर मुफ्त में की जा रही है। स्टॉल पर एक लैब टेक्नीशियन और एक परामर्श दाता को नियुक्त किया गया है, जो लोगों की एचआईवी जांच मुफ्त में कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने पुस्तक मेला में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में शशांक शेखर सिन्हा, सी.ई.ओ, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
(For more news apart from Ayushman card of 1.55 crore families of the state has been made Mangal Pandey News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)