पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कैमूर : जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के इटही नहर मोड़ के पास से एक कार से 31 कार्टून शराब के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गावती पुलिस बुधवार की रात्रि करीब 12 गश्ती पर निकली थी उसी दौरान उत्तर प्रदेश बिहार की सीमा से प्रवेश कर स्लेटी रंग की हुंडई कार नंबर wb06 5625 को आते हुए देखा।
जब कार को रोका गया तो सर्च के दौरान गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लदा देख पुलिस हैरान हो गई । जहां से कार को जप्त कर दुर्गावती थाना लाया गया जहा गिनती के बाद कार से कुल 31 पेटी 1395 पीस जो कुल मिलाकर 279 लीटर शराब बताई जाती है । साथ ही कार के साथ दो व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार व्यक्ति मनीष कुमार उर्फ बिट्टू कुमार ग्राम तुंबा वार्ड नंबर 7 थाना जिला रोहतास तथा दूसरा राजेश कुमार उर्फ गुड्डू कुमार ग्राम बडीहा थाना तिलौथू जिला रोहतास के बताए जाते हैं । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।