'होम्योपैथ' को बिहार से पूरी तरह खत्म करना चाहती है सरकार: चिराग पासवान

खबरे |

खबरे |

'होम्योपैथ' को बिहार से पूरी तरह खत्म करना चाहती है सरकार: चिराग पासवान
Published : Feb 10, 2023, 4:28 pm IST
Updated : Feb 10, 2023, 4:28 pm IST
SHARE ARTICLE
Government wants to completely eliminate homeopaths from Bihar: Chirag Paswan
Government wants to completely eliminate homeopaths from Bihar: Chirag Paswan

चिराग ने बिहार सरकार द्वारा होम्योपैथ चिकित्सकों को प्रताड़ित किए जाने पर तल्ख़ लहजे में पूछा कि लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन होने के...

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने बिहार में शराबबंदी के बाद होम्योपैथी चिकित्सकों के सामने उत्पन्न हुई समस्या के खिलाफ आवाज बुलंद की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चिराग पासवान का कहना है कि जहां  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने होम्योपैथ और आयुर्वेद के बढते वर्चस्व और लोकप्रियता को देखते हुए अलग से आयुष मंत्रालय का गठन किया, वही शराबबंदी की आड़ में बिहार सरकार प्रदेश से होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति को खत्म करने का षडयंत्र रच रही है।

पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए  चिराग ने कहा कि होम्योपैथ एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जिस पर भारत के लोग लंबे समय से विश्वास करते आ रहे हैं। यह सस्ती और सुलभ चिकित्सा पद्धति है, जिससे गरीब-गुरबा को कम खर्च में बड़ी राहत पहुंचती है। जो व्यक्ति ऐलोपैथ में नहीं जाना चाहता वह विकल्प के तौर पर आज भी होम्योपैथी चिकित्सा प्राप्त करता है, लेकिन बिहार सरकार इसे साजिश के तहत खत्म करना चाहती है।

पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया, लेकिन शराब तो बंद हुआ नहीं, होम्योपैथी चिकित्सा प्रणाली प्रभावित हो गई। श्री चिराग ने कहा कि सबको पता है कि ऐलोपैथ, हो या होम्योपैथ एक सीमित मात्रा में इन सब में अल्कोहलीकि कंटेट  का इस्तेमाल किया जाता है। होम्योपैथ में तो स्पिरिट एक मुख्य संघटक होता है, जिसके लिए बाकायदा लाइसेंस भी प्रदान किया जाता है, लेकिन शायद सरकार को इसकी जानकारी नहीं है। सरकार द्वारा आए दिन होम्योपैथिक चिकित्सकों कों टारगेट किया जा रहा हैं। उनके क्लिनिक और घर में बार-बार छापेमारी कर डॉक्टर जैसे स्वच्छ पेशे की छवि खराब की जा रही है।

 चिराग ने बिहार सरकार द्वारा होम्योपैथ चिकित्सकों को प्रताड़ित किए जाने पर तल्ख़ लहजे में पूछा कि लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद आखिर क्या कारण है कि सरकार चिकित्सकों को परेशान कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार शराबबंदी पर अपनी नाकामी को छिपाने के लिए जहरीली शराब से हुई हत्याओं का जिम्मेदार होम्योपैथी चिकित्सकों को ठहरा रही है। सरकार अवैध शराब के कारोबार और कारोबारियों पर नकेल नहीं कस पा रही है, तो जनता को गुमराह करने के लिए वह होम्योपैथ चिकित्सकों को टारगेट कर रही है। सरकार के इस निराधार कदम से होम्योपैथी चिकित्सकों और इस चिकित्सा प्रणाली दोनों का नाम खराब हो रहा है।

 पासवान ने कहा कि सरकार पूरी तरह से बिहार से होम्योपैथ को खत्म कर देना चाहती है। श्री पासवान ने चुनौती भरे अंदाज में कहा कि सरकार कोई एक ऐसा आदमी दिखा दे, जो यह कहे कि हाल के दिनों में हुई मौतें जहरीली शराब से नहीं, बल्कि होम्योपैथी दवाओं के सेवन से हुई है।  उक्त आशय की जानकारी पार्टी के मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने दी।

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM