अतिथियों को अंग वस्त्र, फूलों की माला एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.
पटना सिटी : बैंड बजा और हाथी घोड़ा के साथ भारत जोड़ो पदयात्रा पटना साहिब की धरती पर मंदार पर्वत से चलकर हाजीपुर होते हुए पहुंचा. पटना सिटी कांग्रेसियों का गढ़ माने जाने वाला क्षेत्र पटना साहिब विधानसभा में प्रवेश करते ही सभी कांग्रेसियों ने अपने अपने तरीकों से अपने समर्थकों, व्यवसाईयों व स्थानीय नागरिक, आम जनता ने भरपूर स्वागत किया. नफरत छोड़ो भारत जोड़ो पदयात्रा धुनकी मोड़ से पटना जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ग्रामीण जिला अध्यक्ष, आलमगंज-खाजेकलां, चौक-मालसलामी दोनों अध्यक्ष एवं सभी विधायक, पूर्व अध्यक्षों पूर्व विधायक एवं सांसद विधायक दल के नेता बिहार प्रभारी भक्त चरण दास भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी राष्ट्रीय पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय एवं तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिहार प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में यह पदयात्रा 12 सौ किलोमीटर पटना साहिब पहुंचा.
पटना साहिब विधानसभा पूर्व प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा के द्वारा 28 जगहों पर पदयात्रा का स्वागत किया गया. वहीं बैंड बाजे के साथ पटना साहिब विधानसभा कांग्रेस कार्यालय मोर्चा रोड में विधिवत फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. स्वागत मंच से पदयात्री अतिथियों का स्वागत फूलों की वर्षा के साथ हर्षोल्लास के साथ किया गया. अतिथियों को अंग वस्त्र, फूलों की माला एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.
इस कार्यक्रम में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित नेतागण व पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रदेश प्रतिनिधि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा ने अगम कुआं शीतला मंदिर में पूजा अर्चना, तख्त हरमंदिर जी महाराज गुरुद्वारा में मत्था टेक कर व पादरी की हवेली चर्च में प्रार्थना किया. बड़ी पटन देवी शक्तिपीठ मंदिर में माता का दर्शन व पूजन किया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक दल नेता अजीत शर्मा, विधायक मुरारी गौतम, विधायक बक्सर मुन्ना तिवारी, पूर्व विधायक बंटी चौधरी इस पद यात्रा कार्यक्रम में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म अभिनेता कुणाल सिंह, पूर्व एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं मोर्चा रोड में मंच संचालन पूर्व प्रदेश सचिव विनोद कुमार अवस्थी, प्रदेश के छोटे बड़े नेता एवं प्रदेश प्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नेता गण मौजूद थे. इस कार्यक्रम में स्थानीय किसान, व्यवसायी, दुकानदार, दैनिक मजदूर व महिलाएं हजारों की संख्या में सब उपस्थित थे.