इस मामले में किसान द्वारा सोनहन थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
Patna: जिले के सोनहन थाने की पुलिस ने चोरी के मोटरपंप के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया और मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने तीनों चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने एक टेंपों को भी जब्त किया गया। गिरफ्तार किये गये तीनों लोगों में ऑटो चालक करमचट थाने के कुकुढा गांव निवासी नितेश यादव, सेमरिया गांव निवासी पुनपुन यादव व अशोक यादव है।
बताया जाता है कि सोनहन थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में पांच फरवरी को एक किसान के खेत से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा इनके खेत में लगे मोटर पंप सेट मशीन को काटकर चोरी कर लिया गया था।
इस मामले में किसान द्वारा सोनहन थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोनहन थाने की पुलिस ने इसके अनुसंधान में जुट गयी और इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा सादे लिबाास के नाटकीय ढंग से ग्राहक बनकर इस कांड में चोरी गये मोटरपंप मशीन से एक टेंपों सहित जिस पर लोड कर चोरों द्वारा बिक्री करने हेतू कुदरा ले जाया जा रहा था। बीच रासते में ही कझार पुल के समीप पुलिस द्वारा ग्राहक बनकर इस कांड में संलिप्त तीन चोर को चोरी के मोटर पंप सहित रंगे हाथों पकड लिया गया और इस दौरान एक टेंपों जब्त किया गया। जिसका पुलिस सत्यापन कर रही है। सोनहन थानेदार राकेश रौशन ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किये गये तीनों चोरों से पूछताछ की जा रही है।