Patna News: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अधूरे सपने को पूरा करेगी जनता पार्टी : जयप्रकाश बंधु

खबरे |

खबरे |

Patna News: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अधूरे सपने को पूरा करेगी जनता पार्टी : जयप्रकाश बंधु
Published : Oct 12, 2024, 5:46 pm IST
Updated : Oct 12, 2024, 5:46 pm IST
SHARE ARTICLE
Janata Party fulfill dream of Loknayak Jaiprakash Narayan news in hindi
Janata Party fulfill dream of Loknayak Jaiprakash Narayan news in hindi

संजय कुमार बने जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष, साथ ही धीरज व प्रमोद उपाध्यक्ष एवं हर्ष  महासचिव मनोनीत

Patna News In Hindi: पटना, लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा संपूर्ण क्रांति के बाद स्थापित जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश बंधु ने कहा कि वे जातिवाद एवं परिवारवाद से समाजवाद को अलग कर जेपी के सपनों को पूरा करेंगे।

जयप्रकाश बंधु लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर राजधानी पटना के अवर अभियंता भवन में जनता पार्टी बिहार प्रदेश की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सिद्धांत पर बनी पार्टियां जातिवाद एवं परिवारवाद के चंगुल में फंसकर जेपी के मूल सिद्धांत समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों के बीच सत्ता का हस्तांतरण जैसे मुद्दे को भूल चुकी है और केवल सत्ता सुख के लिए गठबंधन कर रही है।

उन्होंने कहा कि जनता पार्टी बिहार के सभी 8406 पंचायत में बूथ स्तर पर कमेटी बनाकर 2025 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों पर बनी थी और आज भी युवा, छात्र, किसान ,महिला और समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों के लिए काम करती रही है।

 उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का प्रयास होगा की अमीरी की अंतिम सीमा तय हो और आर्थिक समानता का सिद्धांत देश भर में लागू हो। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार में पार्टी को गति देने के लिए संजय कुमार को अध्यक्ष, धीरज कुमार एवं प्रमोद कुमार को उपाध्यक्ष, हर्ष कुमार को महासचिव तथा शिवनारायण सिंह को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है।

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि जनता पार्टी बिहार के युवाओं छात्रों और किसानों को एकजुट कर बिहार में सबके हित साधने वाली सरकार गठन का प्रयास करेगी। कार्यक्रम में बिहार प्रदेश के नवमनोनीत अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि बिहार में पार्टियां परिवारवाद और जातिवाद के चंगुल में फंस गई है।

उनकी पार्टी बिहार में महिला छात्र युवा किसान एवं मजदूरों के हक में आंदोलन कर उनका वाजिब हक दिलाएगी। उन्होंने कहा की बिहार में संगठन का विस्तार जल्द किया जाएगा और प्रदेश और जिला से लेकर प्रखंड तक की कमेटी डेढ़ महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगी। इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार एवं प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बिहार में युवाओं को एकजुट करने के लिए उनका पूरा प्रयास होगा।

पार्टी के प्रदेश महासचिव हर्ष कुमार ने कहा कि पार्टी संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवा किसान व महिलाओं की भागीदारी हो इसके लिए उनकी पार्टी प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम कर संगठन का विस्तार देगी। कार्यक्रम के पश्चात पार्टी के सभी नेता व कार्य करता राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश बंधु के नेतृत्व में एकत्रित होकर जुलूस के शक्ल में अवर अभियंता भवन से निकलकर आयकर गोलंबर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा तक गए और उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस मौके पर पार्टी के नेता शैलेश सिंहा, मनोज निषाद, सनोज कुमार,मुन्ना केसरी, शालिनी कुमारी,ददन कुमार सहित बड़ी संख्या मे दल के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

(For more news apart from Janata Party fulfill dream of Loknayak Jaiprakash Narayan News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM