लोगों में नीतीश कुमार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा, सुरक्षा के बल पर लोगों के गुस्से को नहीं दबाया जा सकता : प्रशांत किशोर
पटना: तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के वो नेता जो मंच पर खड़े होकर ये दावा करते है कि मैं आपको 10 लाख नौकरियां दे दूंगा, तो वो आपको रोडमैप लगता है, लेकिन सत्ता में आने के बाद वो आपके ऊपर पटना के डाक बंगला चौराहे पर लाठियां चलवा रहा है . इसमें बिहार की जनता की गलती है, जो 15 सालों से सत्ता में होने के बाद आपको एक नौकरी नहीं दे पा रहा है और वो आकर कह रहा है कि मैं आपको 15 लाख नौकरी दे दूंगा, तो उन से ये पूछना चाहिए कि कैसे देंगे? अगर आप दे सकते तो पहले क्यों नहीं दिए?
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हम पदयात्रा इसलिए कर रहे हैं ताकि बिहार के लोगों से मिलें और बिहार को समझ सकें और फिर उसके बाद रोडमैप तैयार कर सके। जब तब ये नहीं पता होगा की पंचायत में समस्या क्या है तो उसका समाधान कैसे होगा ?
लोगों में नीतीश कुमार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा, सुरक्षा के बल पर लोगों के गुस्से को नहीं दबाया जा सकता : प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने बहुत पहले ही कहा था और आप मेरे पुराने बयान भी उठाकर भी सुन सकते हैं कि नीतीश कुमार जी कोई भी पब्लिक कार्यक्रम करेंगे तो उसमें इस तरह की अप्रिय घटना घटित होंगी। साथ ही मैंने नीतीश कुमार को चुनौती भी दी है कि यदि नीतीश कुमार को लगता है कि उन्होंने काम किया है तो किसी भी एक गांव या पंचायत में बिना किसी सुरक्षा के घूमकर दिखा दें। जब जनता में इतनी उदासीनता है, इतना गुस्सा है तो जब आप जमीन पर जाएंगे तो लोग शोर मचाएंगे ही और यदि आप सोचते है कि इनको सुरक्षा के बल पर दबाया जा सकता है तो ये गलतफहमी है। जनता जब नाराज होगी तो कुर्सी चलाएगी ही, कोई झंडा फाड़ेगा, कोई रोड पर लेटेगा। ऐसा केवल एक जिले में नहीं हो रहा है, ये पूरे बिहार में हो रहा है। क्योंकि लोगों में सरकार को लेकर नाराजगी है।